Breaking

पौधों का उपहार देकर मनाई गुरु पूर्णिमा,एनी बेसेंट मिलिटरी एकेडमी में किया पौधरोपण

पौधों का उपहार देकर मनाई गुरु पूर्णिमा,एनी बेसेंट मिलिटरी एकेडमी में किया पौधरोपण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एक दूसरे को बुके की जगह पौधा करें गिफ्ट- ज्ञान प्रकाश

श्रीनारद मीडिया,  छपरा (बिहार):

सारण- युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई. विजय राज व टीम ने गुरु पूर्णिमा पर शहर के जाने माने शिक्षाविद प्रेरणा कैरियर जीएस प्वाइंट के निदेशक गुरु ज्ञान प्रकाश सर व शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह सर को पौधा देकर गुरु का आशीर्वाद लिया।

जंगल प्लानेट सचिव ई०चांदनी प्रकाश श्रॉफ और महासचिव श्वेता महेश्वरी द्वारा निदेशक एनी बेसेंट मिलिटरी एकेडमी और वायु सेना के पूर्व अधिकारी अमृत प्रियदर्शी सर को पौधा दिया और जंगल प्लानेट अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने बताया ये नई पहल चालु कर अपने गुरु के आशीर्वाद से हर मौके पर एक पौधा उपहार में दे जिससे हमारे देश का वातावरण अच्छा रहे और सभी लोगो को पेड़ के महत्व पता लगे।

प्रवक्ता डॉ. मनीषा सिंह ने बताया की वो इस पहल को ऐसे ही चलाते रहेंगी और सभी को पेड़ के महत्व बताएंगी।इस अवसर पर जे०पी०एम०महीला कॉलेज कैम्पस में सदस्यो ने प्राचार्या मधु प्रभा के साथ वृक्षारोपण किया।

गुरु पूर्णिमा के दिन उन्होंनो अपने गुरु का आशीर्वाद लिया और जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करने का संकल्प लिया।वहीं गुरु ज्ञान प्रकाश सर ने बताया की किसी भी कार्यक्रम में एक दूसरे को उपहार स्वरूप बुके की जगह पौधा दें।

साथ ही उस पौधे को संरक्षित करने का संकल्प भी लें। जीवन में प्रत्येक व्यक्ति अगर पेड़ बचाने संकल्प ले तो निश्चित रूप से हम पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता निभा सकेंगे।साथ ही अरुण सर ने कहा कि निरंतर वृक्षों की कटाई तथा प्रकृति का दोहन मानव सभ्यता के लिए खतरे की घंटी है।

हाल के दिनों में पूरा विश्व ऑक्सीजन संकट से गुजर रहा था। वृक्षों के कटाई का मानव जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। निश्चित रूप से इस संकट से उबरने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है।इस मौके पर सलाहकार स्मिता सोनी पाण्डेय,अर्णव,अरण्या,अक्षिता, डुलसे, छनछन, गोविंदा,रुद्र, ताशी, निशांत गुप्ता, विवेक गोलू,बवाली सिंह, प्रतीक पाण्डेय,राशिद रिजवी,अर्जून सिंह,अभिषेक नर्सरी इत्यादि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार

भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या

मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया

अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी

क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.

Leave a Reply

error: Content is protected !!