युवक का शव घर पहुंचते हीं परिजनों में मचा कोहराम, घर का बुझ गया इकलौता चिराग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बिठुना गांव के युवक के हत्या के बाद पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को शव के उसके घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। मृतक इस गांव के जयप्रकाश सिंह का इकलौता पुत्र प्रशांत कुमार सिंह(22 वर्ष) था। शव के घर पहुंचते हीं दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई। परिवार वालों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। आसपास के लोग घरवालों को सांत्वना देने में जुटे थे।
बताया जाता है कि वह कुछ दोस्तों के साथ बाइक से गया था। युवक की गुरुवार की शाम महाराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौरा बगीचा में उसका शव बरामद हुआ था। इसकी सूचना मिलने पर महाराजगंज थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की शाम जब बारिश हो रही थी तभी उसके शव के मिलने की सूचना मिली थी।
घर पर उसकी मां सविता देवी, बहन प्रिया कुमारी व उसकी बूढ़ी दादी रहती है। उसके पिता जयप्रकाश सिंह गुजरात के सूरत में काम करते हैं। वह घर का कमाऊ सदस्य था। मृतक युवक पटना में एक सड़क निर्माण कम्पनी में काम करता था। वह गांव के महावीरी मेला में भाग लेने के लिए घर आया था। उसकी मौत से परिवार काफी सदमे में है।
पुत्र की हत्या की खबर मिलने पर उसके पिता सूरत से चल दिए हैं। उनके घर आने पर कल शनिवार को दाह संस्कार किए जाने की ख़बर है । मौके पर मुखिया राजेन्द्र सिंह, सरपंच करुणाकांत सिंह, गिरिशदेव सिंह, धनंजय सिंह, धर्मनाथ सिंह, सूरज सिंह, नागेन्द्र सिंह व अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे । इससे पूर्व इसी स्थान पर 28 जून को भेरवानिया गांव के एक ब्यक्ती मैनेजर बंसफोर की हत्या ही थी ।
यह भी पढ़े
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहनों ने निकाली जागरूकता रैली
योगदान के साथ एक्शन में दिखे बीडीओ रंजीत कुमार सिंह
सिधवलिया की खबरें : खजुरिया गांव से एक देसी कट्टा और गोली के साथअपराधी गिरफ्तार
सर्प दंश से एक वृद्ध ब्यक्ति की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम
मशरक में 5 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
वाराणसी में ग्राम प्रधान द्वारा चकनाली न बनाकर चकरोड बनाया गया