राम नगर पालिका में बजट पत्रावली गायब कर हुआ करोड़ों का वारा न्यारा
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 19 जुलाई / रामनगर नागरिक मंच रामनगर के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह ने राम नगर पालिका में लूट-खसोट और वित्तीय घोटाला का आरोप लगाते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पत्रावली रहस्यमय तरीके से गायब होना करोड़ों का वारा-न्यारा किये जाने का द्योतक है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की बैठक में अनेकों बार माननीय सभासदों द्वारा इस विषय पर जोरदार बहस और हंगामा किए जाने के बावजूद मिनी सदन के पटल पर बजट का ब्यौरा और पत्रावली प्रस्तुत ना किया जाना संदेहास्पद है।
इस संबंध में चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी का एक दूसरे के पास बजट की पत्रावली होने का आरोप मढ़ना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि करोड़ों का घोटाला और वारा न्यारा किया गया है।जिसके चलते पत्रावली को रहस्य पूर्णा तरीके से गायब कर दिया गया है। उन्होंने बताया की पालिका परिषद में कमीशन खोरी भ्रष्टाचार और वित्तीय घोटाले की शिकायत नागरिक मंच लगातार उठाता रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के बजट पत्रावली में शासनादेश के अनुसार रामनगर में लगने वाले गृह कर के स्वरूप की स्थिति का भी उल्लेख किया गया है। जो चेयरमैन के गले की हड्डी बन सकती है। उन्होंने रामनगर के विकास और जनहित से जुड़े इस गंभीर प्रकरण में प्रशासन और शासन से हस्तक्षेप कर जांच कार्यवाही की मांग की है।