नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!

नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बाहुबली विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की विधायकी रद्द होने से खाली हुई मोकामा विधानसभा की सीट पर अनंत सिंह की पत्नी चुनाव लड़ेंगी. राजद नेता तेजस्वी यादव से इसपर हरी झंडी मिलने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने अपनी रणनीति बनाने में जूट गए हैं. एके-47 मामले में अनंत सिंह की विधायकी रद्द की गई है. जिसके बाद मोकामा विधानसभा की सीट खाली हो गई है. ऐसे में उपचुनाव (Bihar By-Election 2022) होना तय है.

अनंत सिंह के करीबी बंटू सिंह ने दावा किया है कि उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी (Anant Singh Wife Neelam Devi) चुनाव लड़ेंगी. इसके लिए हमारी तैयारी शुरु हो गई है. यह नीलम देवी ही जीतेंगी. बताते चलें कि वर्ष 2020 में आरजेडी के टिकट पर अनंत सिंह मोकामा विधान सभा से चुनाव लड़े थे. अनंत सिंह जेल में रहते हुए यह चुनाव लड़ा था और 37,500 वोटों से चुनाव जीते थे.

बिहार के बाहुबली नेता और मोकामा विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद सियासी गलियारे में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में जानवरों के शौकीन अनंत सिंह के हाथी-घोड़े और संपत्ति की चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता.

पांच वर्षों में लगभग ढाई गुण बढ़ी संपत्ति

बताया जाता है की बाहुबली नेता अनंत सिंह की संपत्ति पांच वर्षों में लगभग ढाई गुनी बढ़ी है. चुनाव शपथ पत्र के अनुसार वर्ष 2005 में अनंत सिंह पास 3.40 लाख की संपत्ति थी, जो 2010 में बढ़कर 38.84 लाख और 2015 में फिर बढ़कर 27.99 करोड़ हो गयी.

2020 में उनकी संपत्ति 68.55 करोड़ बतायी गयी

वहीं, जब विधायक ने वर्ष 2020 में चुनाव लड़ा, तो उनकी संपत्ति 68.55 करोड़ बतायी गयी. पिछले दो साल से अनंत सिंह और उनकी पत्नी नीलम देवी एक करोड़ से अधिक इनकम टैक्स भरा है. 2019-20 में अनंत सिंह ने 8.86 लाख और नीलम देवी ने 1.20 करोड़ का आइटीआर फाइल किया था.

कई जानवरों के शौकीन

विधायक अनंत सिंह हाथी घोड़े सहित कई जानवरों के शौकीन हैं. विधानसभा में बग्धी से आना काफी चर्चा का विषय रहा था. कई जगहों पर विधायक घोड़े की सवारी करने नजर आये थे. अगर उन्हें कोई घोड़ा पसंद आ जाये, तो उसे खरीदे बिना चैन नहीं लेते थे.

1.90 लाख के हाथी, घोड़े, गाय और भैंस

अनंत सिंह के एफिडेविट के मुताबिक उनके पास 1.90 लाख के हाथी, घोड़े, गाय और भैंस हैं. 2015 में 1.70 लाख के हाथी-घोड़े थे. वहीं, उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 25.33 लाख की इनोवा कार है और एक 32.52 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार है. वहीं, अनंत सिंह के पास अब भी छह लाख की कीमत वाली एक स्कॉर्पियो है.

दर्जन भर से अधिक मामले लंबित

विधायक अनंत सिंह पर अब भी दर्जन भर से अधिक मामले लंबित हैं. इनमें कई मामलों में सुनवाई चल रही है और कुछ मामले एमपी-एमएलए के सेशन कोर्ट और मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित हैं. मजिस्ट्रेट के कोर्ट में कुछ मामलों में अनुसंधान पर चल रहा है और कुछ में गवाही चल रही है. मालूम हो कि सेशन कोर्ट में चलने वाले कई मामले काफी संगीन है. इनमें एक हत्या का भी मामला है, जबकि एक मामला एसटीएफ से मुठभेड़ का भी है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!