बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.

बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बैंक ऑफ बडौदा में बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 15 लाख रुपये

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के पास बम विस्फोट हुआ है. विस्फोट में दो बच्चे घायल हो गए है. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बम फटने की खबर मिलते ही मौके पर बम निरोधी दस्ता पहुंचकर जांच में जुट गया है. साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस बल भी पहुंचकर कर मामले की जांच कर रही है.

बम की आवाज सुनकर 4 बच्चे बेहोश

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10.30 बजे प्राथमिक विद्यालय मुर्लियाचक में अचानक देसी बम के विस्फोट होने से उसके छर्रे लगने के कारण दो बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों की पहचान विनोद मांझी के 10 वर्षीय पुत्र सत्येन्द्र कुमार और दुलारचंद मांझी के 9 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है. घायल बच्चा सत्येन्द्र कुमार चौथी कक्षा का छात्र है जबकि नीरज कुमार तीसरी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. वहीं स्कूल में बम की आवाज सुनकर 4 अन्य बच्चे भी बेहोश हो गए, जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

विस्फोट में दो छात्र घायल

बम ब्लास्ट के संबंध में गया एसएसपी ने कहा कि वजीरगंज के एक स्कूल पास बम विस्फोट की सूचना मिली है. इस विस्फोट में दो छात्र घायल हुए हैं. जिनका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. और अब सभी खतरे से बाहर हैं. वहीं घटनस्तहल पर बम निरोधक एवं डॉग स्क्वाइड की टीम को भेजा गया है. अभी मामले की जांच जारी है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया है की गाँव में भी रात में दो-तीन विस्फोट हुआ है.

बैंक ऑफ बडौदा में बड़ी लूट, बाइक सवार अपराधियों ने लूटे 15 लाख रुपये

बिहार में आए दिन बैंक लूट की घटना सामने आ रही है. अब इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 15 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बेतिया से 25 किलोमीटर दूर लौरिया में बाइक पर सवार 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में इस लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस मौके पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है.

5 की संख्या में घुसे अपराधी

बताया जा रहा है की 5 की संख्या में शनिवार की सुबह 11:45 बजे सात हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसमें से पांच अपराधी बैंक में घुसे और दो अपराधी बैंक के गेट पर ही खड़े रहे. अपराधियों ने यहां हथियार के बाल पर बैंक अधिकारियों को बंधक बना लिया और साथ ही बैंक में मौजूद लोगों का मोबाइल भी छीन लिया. लोगों ने बताया की तीन अपराधियों के पास बंदूक थी जबकि बाकी ने चाकू ले रखा था.

15 लाख रुपये की लूट

अपराधी सभी को बंधक बनाने के बाद कैशियर अभिषेक कुमार गुप्ता के पास पहुंचे और काउंटर पर मौजूद 5.20 लाख रुपया निकाल लिया. उसके बाद वोल्ट खुलवा कर उसमें रखे 9.80 लाख रुपये ले लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद बैंककर्मी लूट की राशि का मिलान कर रहे है.

रुपये ले जाने के लिए अपराधियों के पास नहीं था झोला

बैंक के मैनेजर ने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधियों के पास झोला नहीं था. इसी वजह से उन लोगों ने कैशियर के बैग को लेकर उसमें रुपया रखा. जब उससे काम नहीं चला तो कपड़े में बांधे गये बैंक के कागजातो को खोल दिया. उस कपड़े में बचे हुए रुपयों को बांध फरार हो गए.

पुलिस कर रही छापेमारी

घटना के संबंध में स्थानीय थाना के पुलिस अधीक्षक ने बताया की अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए जिले की सीमा को सील कर छापेमारी की जा रही हैं. वहीं आसपास के जिलों को भी घटना की सूचना दे कर सतर्क कर दिया गया है. पड़ोसी जिलों में भी पुलिस गश्त तेज कर दिया गया है और जिले से बाहर निकलने वाले रास्तों पर नाकेबंदी की गयी है.\

Leave a Reply

error: Content is protected !!