जगदीप धनखड़ होंगे उप राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.

जगदीप धनखड़ होंगे उप राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

 

पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ देश के अगले उप राष्‍ट्रपति होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम मोदी के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ही पश्चिम बंगाल के राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की थी। भाजपा ने इस बार भी उप राष्‍ट्रपति के चुनाव में चौंकाया है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के साथ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नजमा हेपतुल्ला के नाम भी चर्चा में थी।

धनखड़ होंगे राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के एनडीए के उप राष्‍ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि खुशी है कि जगदीप धनखड़ (पश्चिम बंगाल के राज्यपाल) हमारे (भारत के) उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। मुझे यकीन है कि वह राज्यसभा में एक उत्कृष्ट अध्यक्ष होंगे और राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सदन की कार्यवाही का मार्गदर्शन करेंगे।

इसके बाद 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से पहले सभी भाजपा सांसदों की एक और बैठक होगी, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को विपक्ष के यशवंत सिन्हा पर स्पष्ट बढ़त है।

2017 में भाजपा ने कोविंद और नायडू का चुनाव कर सबको चौंकाया

2017 में पार्टी ने तत्कालीन कैबिनेट मंत्री एम वेंकैया नायडू, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और अनुभवी सांसद को अपने उपाध्यक्ष उम्मीदवार के रूप में नामित किया था। भाजपा ने बिहार के तत्कालीन राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। रामनाथ कोविंद और वेंकैया नायडू दोनों ने देश के दो सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर कब्जा करने के लिए आराम से चुनाव जीता था। भाजपा अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर मजबूत स्थिति में है।

उम्‍मीदवार को लेकर अटकलें

भाजपा के उम्मीदवार को लेकर लंबे से अटकलों का दौर चल रहा था। कहा जाता था कि राष्ट्रपति के लिए आदिवासी महिला पर दांव लगाने के बाद उपराष्ट्रपति के लिए किसी अल्पसंख्यक चेहरे को मैदान में उतार सकती है। यह अल्पसंख्यक चेहरा मुस्लिम या सिख से लेकर किसी भी अन्य संप्रदाय से भी हो सकता है। वैसे राष्ट्रपति उम्मीदवार से इतर उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के चयन के वक्त यह जरूर ध्यान रखा जाएगा कि वह राज्यसभा का संचालन दक्षता के साथ करने के योग्य हों। राज्यसभा में अब भाजपा मजबूत स्थिति में तो आ गई है लेकिन अभी भी राजग बहुमत से थोड़ा पीछे है।

जगदीप धनखड़ किसान पुत्र : जेपी नड्डा

राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सर्वोच्च नीति निर्धारक ईकाई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह घोषणा की. संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, किसान पुत्र जगदीप धनखड़ राजग के उपराष्ट्रपति पद के प्रत्याशी होंगे. धनखड़ जी, एक साधारण किसान परिवार से आते हैं. उन्होंने सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए अपने जीवन में उच्च लक्ष्य को प्राप्त किया और देश की सेवा करने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में धनखड़ ने लोगों के दिल पर राज करने वाले राज्यपाल के रूप में पहचान बनाई.

संसदीय बोर्ड की बैठक में ये रहे शामिल

संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और नड्डा के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे.

19 जुलाई उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान 6 अगस्त को निर्धारित है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में ये लेते हैं हिस्सा

देश के उपराष्ट्रपति को चुनने के लिए निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल होते हैं. संसद में सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता होती है. भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. यदि मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. राजग ने 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा इस बार भी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत स्थिति में है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!