सीवान में दलित की बेटी बनी दारोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
श्रीनगर मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दलित परिवार की लड़की शेल्फ स्टडी तैयारी कर दरोगा के पद पर चयनित हुई है । यहाँ बता दें हुसैनगंज प्रखंड के मड़कन गांव की स्व.दिनेश्वर राम की पुत्री आशा कुमारी का चयन दारोगा के पद पर हुआ है उनके चयन होने पर उनके परिजनों के साथ साथ प्रखंड में खुशी का वातावरण है ।
आशा अपनी सारी पढ़ाई सरकारी विद्यालय व कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर सेल्फ स्टडी की बदौलत दारोगा बनी है । आशा ने बताया कि मेरे पिता जी बोकारो स्टील प्लांट में सुपरवाइजर के पद पर नौकरी करते थे । वह 2014 में सेवानिवृत्त हो गये उसके पश्चात् 2019 में उनकी मृत्यु बोकारो में ही हो गई । उसके बाद आशा की पढ़ाई लिखाई की सारी जिम्मेवारी उसकी मॉ राजेश्वरी देवी के ऊपर आ गयी । माँ के पेंशन के पैसे से आशा अपनी पढ़ाई पूरी कर बैंक की नौकरी के लिए तैयारी करने लगी ।
अनेकों बार बैंक की परीक्षा देने के बावजूद उसे सफलता नहीं मिली। इसी दौरान 2020 में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग पटना से दारोगा की भर्ती का विज्ञापन निकला। आशा ने बताया कि मेरे जीजा बिरेंद्र कुमार पासवान ने मुझे मोटिवेट करते हुए कहा कि दारोगा की परीक्षा की तैयारी करो। मैं उनके कहने पर 2020 में पटना आ गयी और दारोगा की तैयारी में जूट गई । सेल्फ स्टडी से प्रथम बार में दारोगा के मुख्य परीक्षा पास तो हो गई पर लौंग जंप में छट गई । हिम्मत नहीं हारते हुए वह दुबारा दारोगा की परीक्षा दी और सफल घोषित हुई ।
उसके सफलता की खबर मिलते ही परिजनों सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल हो गया आशा की माँ अपनी बेटी की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन से ही आशा पढने में तेज थी आशा पांच बहनों में सबसे छोटी है चार बहनों की शादी हो चुकी है । उसका एक भी भाई नहीं है।
आशा के चाचा मुन्ना मांझी ने बताया कि तीन भाईयों में दो भाई की मृत्यु हो चुकी है। मैं ही पुरे परिवार की देर रेख करता हूँ । आशा का कहना है कि मैं अपनी स्टडी जारी रखते हुए बीपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे पदों पर जाकर देश की सेवा करना चाहती हूँ । उन्होंने पढ़ाई कर रही अन्य लड़कियों को संदेश देते हुए कहा कि किसी भी काम के लिए लग्न, लक्ष्य, मेहनत और त्याग होना चाहिए । क्षेत्र की सभी लड़कियां अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आगे आए और ईमानदारी से स्टडी करें तो सफलता उनकी पांव चूमेगी। आशा की एक चचेरी बहन नीलू कुमारी व भाई अंकित कुमार इंटर कर आगे की पढ़ाई कर अच्छा पदाधिकारी बनने की इच्छा व्यक्त किया है । बधाई देने वालों में शिक्षक कमलेश बैठा, सतनाम बैठा, राजवंशी साह, परमेश्वर मांझी, डोमा चौधरी, रामानंद चौधरी, डॉ पिंटू पांडेय , मोतीलाल साह, रमुना मांझी समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
साइबर अपराध से लड़ने में आइ4सी योजना करेगी सात तरफ से वार
शादीशुदा शिक्षक ने अश्लील वीडियो बना शिक्षिका को किया ब्लैकमेल.
जगदीप धनखड़ होंगे उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.
देवेंद्र गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन, गौशाला में दिया 11 हजार का सहयोग राशि.
बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.
नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!
मस्जिद से मांगी जाती है कांवरियों के लिए खास दुआ,कहाँ?