रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट पटना के तत्वावधान में संचालित सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सौजन्य से सैकड़ों असहाय जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। रोटी बैंक के सक्रिय सदस्यों द्वारा घूम घूम कर भोजन वितरण किया गया। पटना शहर के बापू सभागार ,ज्ञान भवन एवं गांधी मैदान गोलार्ध सक्रिय सदस्यों द्वारा सेवा भाव से उन जरूरतमंदों को भोजन देने का कार्य हुआ, जो असहाय हैं और रोड के किनारे अपना जीवन यापन कर रहे हैं। जिनका अपना घर द्वार नहीं है।
आज कार्यक्रम के संचालक युवा समाजसेवी योगीराज आर्यन गिरि ने कहा कि देश के उन तमाम युवाओं से हाथ जोड़कर विनती है कि आप अपने अपने क्षेत्र में इस मुहिम को आगे बढ़ाएं, ताकि जरूरतमंद असहायों की सेवा प्राप्त हो सके। यही मानव धर्म है। सेवा ही धर्म है। कर भला तो हो भला “जीना तो उसी का नाम है जिसने यह राज जाना हैं काम आदमी का आदमी के काम आना”। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी रामेंद्र पांडेय ने कहा कि असहायों की सेवा देकर गौरवान्वित महसूस हो रहा हूं।
जिओ फाउंडेशन ट्रस्ट का आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा सुअवसर दिया गया।उन्होंने कहा कि आइंदे भी इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान जरूर देता रहूंगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कृष्णेंद्र पांडेय ने भ अपने श्रम सेवा की योगदान देते हुए कहा कि गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। युवाओं को अपनी सेवा इस मुहिम में देनी चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के सक्रिय सदस्य अभिषेक कुमार,सुनील यादव, नयन भारती, सूरज कुमार, चंद्र भूषण कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बीडीसी बैठक में गर्मजोशी के साथ विकास कार्यों पर चर्चा
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रेफर गोरखपुर
सीवान में दलित की बेटी बनी दारोगा, क्षेत्र में खुशी का माहौल
साइबर अपराध से लड़ने में आइ4सी योजना करेगी सात तरफ से वार
शादीशुदा शिक्षक ने अश्लील वीडियो बना शिक्षिका को किया ब्लैकमेल.
जगदीप धनखड़ होंगे उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, BJP संसदीय बोर्ड ने लगाई मुहर.
देवेंद्र गुप्ता ने मनाया अपना जन्मदिन, गौशाला में दिया 11 हजार का सहयोग राशि.
बम विस्फोट से सरकारी स्कूल के दो बच्चे जख्मी.
नीलम देवी लड़ेंगी मोकामा विधानसभा सीट से उपचुनाव, तेजस्वी से मिली हरी झंडी!
मस्जिद से मांगी जाती है कांवरियों के लिए खास दुआ,कहाँ?