यज्ञ के सवइया पर अखंड रामायण पाठ एवं भंडारे का सफल आयोजन
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां नरांंव अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा पर होने वाले रामायण पाठ, हवन एवं भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।
पिछले माह नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ के सवा माह बीत जाने के उपलक्ष्य में गरीबनाथ मंदिर सेवा समिति धनौरा की ओर से चौबीस घंटे का अखंड रामायण पाठ क्षेत्र के आस पास के ब्रह्मण एवं ग्रामीणों के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
जो रामायण पाठ के बाद हवन एवं रामायण मंडली द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन भी किया गया।
नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ सवईया के प्रसाद के रूप में बृहद रूप से पुरी तसमई की व्यवस्था समिति की ओर से किया गया था।
यज्ञ में बैठने वाले जजमान पुरोहित,धनौरा गांव के ग्रामीण सहित क्षेत्र के आस पड़ोस के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मुख्य पुरोहित धरनीधर उपाध्याय , मंदिर के पुजारी गौरीशंकर उपाध्याय के साथ , नंदकिशोर ओझा,विक्रमा तिवारी, शीलानाथ तिवारी, प्रभाकर तिवारी,दुधेशवर तिवारी,गिरधर उपाध्याय तथा मुख्य जजमान गजेन्द्र सिंह,इंदू देवी, श्रीकांत सिंह, शंकर कुमार सिंह,सोनू कुमार सिंह के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के कालाकार बीरबलजी,रामदेव जी, सुनील जी, अनिल मांझी, श्रवण कुमार,रिषु बाबु,भगेसर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
मशरक की खबरें : एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन
आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर
रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन
सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित