सिधवलिया की खबरें :  नौ सूत्री मांगों के समर्थन मेंं वार्ड सदस्‍यों   एक दिवसीय धरना दिया

सिधवलिया की खबरें :  नौ सूत्री मांगों के समर्थन मेंं वार्ड सदस्‍यों   एक दिवसीय धरना दिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया  प्रखंड कार्यालय के प्रांगण मे पंचायत वार्ड सदस्य संघ, बिहार प्रदेश के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के सैकड़ो वार्ड सदस्यों ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन मे एक दिवसीय धरना दिया l तदोपरांत,प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत शाही सहित पांच सदस्योंय शिष्टमंडल ने नौ सूत्री मांग पत्र अंचलधिकारी अभिषेक कुमार को सौपा l धरना की अध्यक्षता कर रहे अमरजीत शाही ने संवोधित करते हुए कहा कि मुखिया की उदासीनता एवं लापरवाही के कारण अभी तक प्रबंधक समिति के खाते नहीं खुलवाए गए तथा वार्ड सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्यों का पूर्ण प्रभार नहीं दिया गया l

उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों पर लगातार हमले किये जा रहे हैं और उनके खिलाफ मुखियाओ द्वारा तुगलकी फरमान जारी किये जा रहे हैं, जिससे हमारे जान माल का खतरा बढ गया हैं l इसलिए सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित क्यों नहीं करती? धरना को संवोधित करते हुए संघ के सचिव जितेंद्र साह और पवन गुप्ता ने कहा कि विधायक, सांसद, और पार्षदो जैसा ही वार्ड सदस्यों को भी वेतन, पेंशन और मुलभुत सुविधा सरकार उपलब्ध करावे,साथ ही, योजनाओं के शिलान्यास पट पर वार्ड सदस्यों का भी नाम अंकित हो ताकि हम भी गौरांवित महसूस कर सकें l

धरना के दौरान, रामनरेश सिँह, और नंदकुमार सिँह ने कहा कि हम वार्ड सदस्यों की भूमिका एवं अधिकार को राज्य सरकार अपने सदन मे स्वीकार करें तथा उनके साथ हो रहे अन्याय एवं दुर्व्यवहार करने वाले पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों पर कठोर करवाई करेl धरना को दर्जनों वार्ड सदस्यों ने पदाधिकारियों एवं मुखियाओं की उदासीनता और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अपनी भराश निकाली l तदोपरांत सदस्यों ने नौ सदस्योंय मांगपत्र को सदस्यों ने अंचलधिकारी अभिषेक कुमार को सौपा l मौक़े पर, शंभू पाण्डेय, विजय पंडित, नागेंद्र महतो, बिनोद ठाकुर, प्यारेलाल, लालबाबू पटेल, मुकेश कुमार, रविभूषण कुंवर सहित सैकड़ो वार्ड सदस्य उपस्थित थे l

 

अगवा  किशोरी को सिधवलिया पुलिस ने बरामद किया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुपौली गांव से अगवा एक किशोरी को सिधवलिया पुलिस ने बरामद किया ।पुलिस ने किशोरी की बरामदगी बरहिमा मोड़ के समीप से की ।बरामद किशोरी को 164 के बयान के लिए न्यायालय भेज दिया। पुलिस के अनुसार किशोरी के बयान के उपरांत उसे बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस मामले में किशोरी के मां के बयान पर सिधवलिया थाने में शादी की नीयत से अगवा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

 

जनता दरबार में छह मामले की सुनवाई की गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के   महम्मदपुर में लगाए गए जनता दरबार में छह मामले की सुनवाई की गई ।जनता दरबार में शामिल सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि हर शनिवार की तरह इस बार भी लगाए गए जनता दरबार में जमीन विवाद से जुड़े कुल छह मामले सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जिसमें से पांच मामले का निष्पादन तत्काल किया गया वही एक मामले के निष्पादन के लिए अगली तारीख मुकर्रर की गई। जिससे दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले का निष्पादन किया जा सके।

 

 

यह भी पढ़े

 पानापुर की खबरें :  चार लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी  

 मशरक की खबरें :  एसबीआई के सीएसपी केंद्र का कर्ण कुदरिया में हुआ उद्घाटन 

आरएसएस की बैठक में गुरुदक्षिणा की चर्चा,अधिकाधिक समर्पण पर जोर

रोटी बैंक के सदस्यों ने कराया असहायों को भोजन

सीवान में अंतर्विद्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय पर नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने दिया एकदिवसीय धरना,नौ सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!