वाराणसी नगर निगम में रामनगर पालिका का विलय, 87 गांवों को शामिल कर होगा विस्तार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर पालिका और नवसृजित डोमरी व सूजाबाद नगर पंचायतों का जल्द ही वाराणसी नगर निगम में विलय होगा। इसके बाद गंगापार में भी नगर निगम का दायरा चंदौली जिले की सीमा तक हो जाएगा। इस सम्बंध में मंडलायुक्त की ओर से प्रस्ताव शासन में भेज दिया गया है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास और निकाय निदेशालय की हरी झंडी मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हो जाएगी। अफसरों की मानें तो गंगापार विकास में आड़े रहीं बाधाओं को दूर करने और बुनियादी सुविधाओं के विकास के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है
बता दें कि जिले के 87 गांवों को शामिल कर नगर निगम का विस्तारीकरण हो रहा है
परिसीमन की कार्यवाही भी जारी है निगम चुनाव से पूर्व वार्डों का आवंटन भी हो जाएगा वहीं फरवरी से रामनगर पालिका, डोमरी व सूजाबाद नगर पंचायतों को शामिल करने की तैयारी शुरू हो गई है
पिछले हफ्ते शासन ने मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से प्रस्ताव मांगा था मंडलायुक्त ने तीन निकायों की प्रोफाइल और जरूरतों की पत्रावली शासन में भेज दी है
सूजाबाद नगर पंचायत
गठन : 20 दिसम्बर 2012
आबादी : 29700 लगभग
वोटर : 21300 लगभग
एरिया : 11 वर्ग किलोमीटर
वार्ड : 15
भवन : 3240
रामनगर ग्रामीण क्षेत्र में दो गांव और
1.भीटी
एरिया : 2.7 वर्ग किलोमीटर
आबादी : 11900 लगभग
वोटर : 7100 लगभग
एक प्रधान, तीन बीडीसी
ब्लॉक : काशी विद्यापीठ
भवन: 1950 लगभग
2. सुल्तानपुर
एरिया : 1.2 किलोमीटर
आबादी : 5300 लगभग
वोटर : 3200 लगभग
भवन : 1000 लगभग
एक प्रधान, दो बीडीसी
ब्लॉक : काशी विद्यापीठ