रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला का हुआ शुभारंभ रामनगर पक्की पर प्रथम शुभ श्री गणेश पूजन से संपन्न हुआ
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में पंच स्वरूप ,गुरु वशिष्ठ और हनुमान जी का पूजन एवम आहवाह्न किया गया। इसी तिथि को सर्वप्रथम गणेश और हनुमान जी के मुखौटे को एक नए पीढ़े पर रखकर उसके एक तरफ ब्रश, बंसुला, कैंची (रामलीला के पुतलों मंच, आदि को रंगने के लिए प्रयोग किये जाने वाले औजार) तथा दूसरी तरफ रामलीला के सम्वाद की पोथी (लाल कपड़े में बंधी)सभी का पूजन किया गया हैं।।
अब आज से रामलीला पंच स्वरूप की शिक्षा दीक्षा होगी ।रामलीला व्यास जी के द्वारा अब रामलीला संवाद और हाव भाव का प्रकट करना ,अनुशासन यह सभी का आत्ममंथन और साक्षात्कार करेंगे।यह सब दृश्य देखकर रामनगरवासी बनारसी नेमी सभी के मन प्रसन्न हो गए।सभी बहुत आह्लादित हैं अपने भगवान के आगमन पर।