बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से महिला की मौत,ग्रामीणों में आक्रोश

बिजली के नंगे तार की चपेट में आने से महिला की मौत,ग्रामीणों में आक्रोश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के भलुआं गांव में रविवार की अहले सुबह उस वक्त अचानक सनसनी फैल गयी,जब भलुआं गांव में बगीचे के पास स्थित भूसौल के पास महिलाओं ने एक महिला का शव देखा।शव मिलने की खबर मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गये।ग्रामीणों ने शव की पहचान जैसे भलुआं निवासी नागेंद्र महतो की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी के रुप में हुई, उसके परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजनों के चीखने -चिल्लाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया।ग्रामीणों के अनुसार टूटकर जमीन पर गिरे बिजली के नग्न तार की चपेट में आने से मंजू देवी की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह मंजू देवी शौच के लिए घर से जा रही थी कि जैसे ही अपने घर से 100 मीटर दूरी पर पहुंची, एक झाड़ी में बिजली के टूटे नंगे तार की चपेट में आ गयी।बिजली का करेंट लगने से मंजू देवी की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों बिजली कंपनी पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाते हुए बिजली कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण बार-बार कह रहे थे कि बिजली कंपनी की घोर लापरवाही की वजह से मंजू देवी की जान गई है।ग्रामीणों का कहना था कि बिजली कंपनी द्वारा यदि तार को टाइट कर दिया गया रहता तो शायद यह दुर्घटना नहीं होती।

बताया जाता है कि गरीब तबके की मंजू देवी दूसरे के खेतों में मजदूरी का कार्य करती है।उसको दो लड़कियां और एक लड़का है। दोनों लड़कियों की शादी हो गई है।वही एक लड़का विधायक कुमार 18 वर्ष बताया जाता है,जो टेंट में कार्य करता है।वही उसका पति नागेंद्र महतो बाहर रहकर मजदूरी का कार्य करता है। स्थानीय मुखिया के पति जुल्फिकार अहमद भुट्टो ,बीडीसी सदस्य मधुप मिश्र,पूर्व उपप्रमुख अभिषेक सिंह सहित अन्य ने मृतिका के परिजनों की आर्थिक मदद की।

इधर एएसआई मोहनलाल पासवान ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। और पंचनामा बनाकर शव के पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेज दिया।पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया। ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता देकर शव का दाह संस्कार कराया। इस मौके पर प्रो अखिलेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मणिकांत सिंह, सिपाही भगत आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नाबालिग को रेप के बाद जबरन पिलाया तेजाब, हालत गंभीर.

घर पर सो रहे स्थानीय नेता के पिता की गोली मारकर हत्या

ट्रेन के इंजनों में शौचालयों की कमी के कारण महिला ट्रेन चालकों को होती हैं परेशानियां

विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट आल्वा, जगदीश धनखड़ से है सीधा मुकाबला

मशरक में विद्युत चोरी से जलाने और राजस्व चोरी को लेकर 7 लोगों पर प्राथमिकी

Leave a Reply

error: Content is protected !!