हरभजन सिंह सहित 28 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों ने ली शपथ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल सहित राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित 27 सदस्यों ने सोमवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली। अन्य लोगों में ए राव मीणा, विजय साई रेड्डी, खीरू महतो, शम्भाला सरन पटेल, रंजीत रंजन, महाराष्ट्र मांझी, आदित्य प्रसाद, प्रफुल पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, संजय राउत, सस्मित पात्रा, संदीप कुमार पाठक और विक्रमजीत सिंह साहनी ने शपथ ली।
शपथ लेने वालों में रणदीप सिंह सुरजेवाल, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल, आर गर्ल राजन, एस कल्याण सुंदरम, केआरएन राजेश कुमार, जावेद अली खान, वी विजेंद्र प्रसाद भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि प्रसिद्ध पूर्व एथलीट पीटी उषा (केरल से) और महान संगीतकार इलैयाराजा (तमिलनाडु से) कुछ कारणों से शपथ लेने के लिए राज्यसभा में उपस्थित नहीं हो सके।
हाल ही में निधन हुए गणमान्य व्यक्तियों को दी गई श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम के बाद कई गणमान्य व्यक्तियों, जिनका हाल ही में निधन हो गया, उनके संबंध में श्रद्धांजलि संदर्भ पढ़े गए। राज्यसभा ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान और केन्या के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सदस्यों किशोर कुमार मोहंती, रॉबर्ट खर्शिंग, के के वीरप्पन और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को भी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व सदस्यों किशोर कुमार मोहंती, रॉबर्ट खर्शिंग, के के वीरप्पन और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा को श्रद्धांजलि संदर्भ पढ़े गए।
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
राज्य सभा के महासचिव पीसी मोदी ने एक वक्तव्य (अंग्रेजी और हिंदी में) भी सदन के पटल पर रखा, जिसमें राज्य सभा के 256वें सत्र के दौरान संसद के सदनों द्वारा पारित विधेयकों को दिखाया गया था, जिसे राष्ट्रपति द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी। बतात चलें कि विपक्षी दल के सदस्यों द्वारा हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही में व्यवधान के बाद राज्यसभा को पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
- यह भी पढ़े….
- रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका रामनगर को नगर निगम में न मिलाएं जाने के लिए सौंपा ज्ञापन
- मेंहदार मंदिर में सावन की प्रथम सोमवारी को हुई हादसा में तीन की मौत, कई घायल
- सीवान में सावन के पहले सोमवार को बड़ा हादसा : बाबा महेंदरनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान भगदड़ में तीन की मौत, कई घायल