सिधवलिया की खबरें : ऐतिहासिक व प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के डुमरिया स्थित नागेश्वर नाथ मंदिर और प्राचीन शिवमंदिर पुरुषोतम नाथ मंदिर शेर सहित अन्य शिव मंदिरों में सावन की पहली सोमबारी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।श्रद्धालुओं की हर हर महादेव की जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा था।ज्ञात हो कि प्रखंड के अमरपुरा, कुशहर, काशीटेगराही, मंगोलपुर, सिधवलिया सहित दर्जनों शिवालयों मे जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी थी।लम्बी लम्बी कतारो में खड़े होकर अपनी बारी आने की इंतजार कर रहे थे।इस दौरान श्रद्धालुओं की हर हर महादेव की जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा था।सोमबारी को लेकर मंदिर परिसर को पुरी तरह साफ सफाई के साथ सजाया गया था। अहली सुबह से जलाभिषेक को लेकर हर घरों मे पूजा एवं मंदिरों मे जलाभिषेक को लेकर लोग चहल पहल दिखीं l
गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे तीन शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुपौली एनएच 27 के पास से गाड़ी खड़ी कर शराब पी रहे तीन शराबियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराबियों में मुरारी सिंह, कुमार सानू और प्रिंस कुमार है। तीनों वैशाली थाना और वैशाली गांव के रहने वाले हैं ।पुलिस ने तीन शराबियो को गिरफ्तार कर अल्कोहल जांच कराई और अल्कोहल की पुष्टि होने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में सोमवार को भेज दिया। उल्लेखनीय है कि तीनों महमदपुर से गोपालगंज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सुपौली गांव के समीप फोर व्हीलर गाड़ी को रोक शराब पीना शुरू कर दिए। जिसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल तीनों को पकड़ अल्कोहल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़े
सीवान में काराधीन बन्दी का शराब पीने से मौत
संस्कार भारती एवं सुर संगम कला संस्थान का संयुक्त आयोजन “सुर संगम २०२२” के ख़ूबसूरत पल.
महेंद्रानाथ धाम पर साहिब दरबार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.