छात्रा की चोरी हो गयी साईकिल,  बीडीओ ने दिया नई साईकिल

छात्रा की चोरी हो गयी साईकिल,  बीडीओ ने दिया नई साईकिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रो रही छात्रा खुश होकर घर निकली

श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड मुख्यालय के जसौली गांव की रहने वाली एक छात्र किसी काम से पचरुखी बाजार स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा में आयी थी। छात्रा अपने काम के लिए साईकिल बैंक के नीचे खड़ी कर चली गयी। जब वह अपना बैंक से सम्बंधित काम कर नीचे आयी तो देखी की मेरा साईकिल अपने स्थान से गायब हो गया है। यह देख छात्रा मायूस होकर अगल बगल के दुकानदारों से अपने साइकल के बारे में पता लगाना शुरू कर दी, लेकिन उसको किसी दुकानदार के द्वारा संतोषप्रद जवाब नही मिला तो वह रोने लगी।

छात्रा को रोते देख प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने बहुत समझाया लेकिन छात्रा और रोते बिलखते हुए अपनी बात को प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने रख रही थी। तब उन्होंने छात्र को अपने साथ लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और खुद सभी कर्मियों और कर्मचारियों के मदद से एक नया साइकल खरीद कर दिया गया।छात्रा का नाम -शाहीन पिता-किताबुदिन मिया बतायी जा रही है।

छात्रा को जैसे ही नया साइकल मिला तो वह खुशी प्रकट करते हुए प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों और कर्मचारियों के प्रति आभार जताया। छात्रा शाहीन ने जाते समय सबके पैर छू कर आशीर्वाद प्राप्त किया और खुशी-ख़ुशी अपने गांव लौट गई। मौके पर बीडीओ रवि रंजन कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, अजय कुशवाहा,दीक्षा सिंह सहित सभी ब्लॉक और अंचल के कर्मी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सीवान में काराधीन बन्दी का शराब पीने से मौत

संस्कार भारती एवं सुर संगम कला संस्थान का संयुक्त आयोजन “सुर संगम २०२२” के ख़ूबसूरत पल.

  महेंद्रानाथ धाम पर साहिब दरबार द्वारा  निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!