मशरक में सरकारी विद्यालय में कुव्यवस्था से ग्रामीणों में भड़का गुस्सा, परिसर में की बैठक

मशरक में सरकारी विद्यालय में कुव्यवस्था से ग्रामीणों में भड़का गुस्सा, परिसर में की बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखण्ड के बहरौली पंचायत अंतर्गत देवरिया नरौनी टोला नव प्राथमिकी विधालय में व्याप्त कुव्यवस्था व अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने विद्यालय में पहुंच बैठक कर पंचायत के मुखिया अजीत सिंह की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया एवं इसकी सूचना बीडीओ मशरक को दी । ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की लेटलतीफी, मिड डे मिल नहीं बनने सहित कई अन्य कुव्यवस्था है। इसी नाराजगी को लेकर ग्रामीणों ने शिक्षकों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

विधालय सचिव पति शैलेश सिंह, वार्ड सदस्य राजकिशोर सिंह, ग्रामीण अवधेश सिंह, मुकेश सिंह,शशी भूषण तिवारी,प्रेम कुमार सिंह, विशेश्वर सिंह, हवलदार सिंह, सत्येन्द्र सिंह,कमलेश तिवारी,संजीत सिंह, सुधीर सिंह,रामजस सिंह, दुर्गादत सिंह आदि ग्रामीणों की शिकायत थी कि इससे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। मिड डे योजना, पोशाक राशि, पुस्तक आदि तमाम सरकारी योजनाओं का हाल बुरा है। विद्यालय कभी समय से नहीं खुलता है। प्रधानाध्यापक मेराज अहमद लगातार गायब रहते हैं। बच्चे विद्यालय जाते है पर वहां ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों के नही पहुंचने या घंटो लेट पहुंचने पर एकाध घंटे में लौट आते हैं। इसकी सूचना फोन पर बीडीओ और पंचायत के मुखिया को दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई।

थक हार कर हम ग्रामीण आंदोलन को बाध्य हुए हैं। मौके पर वार्ड सदस्य ने बताया कि विद्यालय कभी कभार ही खुलता है मिड डे मील योजना का भोजन महीने के आधे दिन ही चलता हैं।वही ग्रामीणों की जांच पड़ताल के दौरान शौचालय में ताला लटका पाया गया।मिड डे मील योजना का भोजन सोमवार को मेन्यू के हिसाब से नही बना था,भोजन से मेन्यू के हिसाब से हरी सब्जियां गायब थी। वही विद्यालय में दो दर्जन छात्र ही मौजूद थें वही दो दर्जन छात्रों को पढ़ाने के लिए 5 शिक्षक मौजूद थे। वही परिसर में लगें नल जल योजना का नल गायब रहने पर पानी परिसर में ही बह रहा है जिस पर किसी का भी ध्यान नहीं हैं वही विधालय में भ्रष्टाचार का मुद्दा कितना बड़ा है कि मौके पर साढ़े तीन किलो चावल खाने में बना था उसी के हिसाब से हरी सब्जी भी नही जुटा पाए प्रधानाचार्य।

यह भी पढ़े

सीवान में काराधीन बन्दी का शराब पीने से मौत

संस्कार भारती एवं सुर संगम कला संस्थान का संयुक्त आयोजन “सुर संगम २०२२” के ख़ूबसूरत पल.

  महेंद्रानाथ धाम पर साहिब दरबार द्वारा  निशुल्क स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित

Raghunathpur:सावन की पहली सोमवारी के दिन शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

चार बच्चों की मां निकली लुटेरी दुल्हन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!