डॉ० पी०एन०सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने कलम बंद आंदोलन शुरू किया

डॉ० पी०एन०सिंह डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने कलम बंद आंदोलन शुरू किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

# वेतन के लिए कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर कलम बंद विरोध प्रदर्शन किया गया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा एक बैठक कर लगभग 5 महीनों से बकाया भुगतान 5 दिन में नहीं होने पर कलम बंद आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से काला फीता बांधकर प्रथम दिन विरोध-प्रदर्शन किया गया। अभी तक शासी निकाय के सचिव या अन्य सदस्य के द्वारा वेतन भुगतान के मुद्दे पर आपसी बैठक करने की सहमति नहीं बन सकी है। शासी निकाय के सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि प्रोफेसर हरिबल्लभ मिश्र द्वारा वेतन भुगतान करने के संबंध में कोई आश्वासन नहीं मिल सका है।

श्री मिश्र द्वारा बात करने पर मालूम हुआ कि सचिव महोदय को विश्वविद्यालय द्वारा अग्रिम वेतन भुगतान संबंधित पत्र प्राप्त होने के बाद भी अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और नहीं कोई बैठक की गई है, जिससे कोई निर्णय लिया जा सके । सचिव महोदय द्वारा शिक्षक प्रतिनिधि को फोन पर यथाशीघ्र वेतन भुगतान करने का बिचार करने को कहा गया। अध्यक्ष महोदय द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया गया । प्रभारी प्राचार्य द्वारा भी वेतन भुगतान के लिए प्रयासरत होने को कहा गया।

तदर्थ समिति के सदस्यों द्वारा इस वार्ता से सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों में क्षोभ व्यक्त किया गया एवं वेतन भुगतान होने तक इस हड़ताल को जारी रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया । बैठक में डॉक्टर एनपी सिंह विद्यार्थी प्रोफेसर मनोज कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ विवेकानंद तिवारी, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह ,प्रोफेसर डॉ राकेश रंजन, प्रोफेसर इरशाद अहमद, प्रोफेसर एनके वर्मा एवं शिक्षकेतर कर्मी श्री रामाकांत सिंह, राजीव कुमार शर्मा, जयप्रकाश सिंह रामबिहारी सिंह प्रवीण कुमार सिंह ,देवेंद्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया स्वागत

सड़क पर हुए दो हादसे, एक में अधेड़ की मौत तो दूसरे हादसे में छात्र की हालत गंभीर.

क्या रुपया और भी कमजोर होकर 81 के स्तर को पार कर सकता है?

मंगल पांडेय ऐसे वीर योद्धा थे जिन्हें देखकर फांसी देने के लिए आये जल्लाद भाग गए : प्राचार्य

Leave a Reply

error: Content is protected !!