हिन्‍दुस्‍तानी दूल्‍हा से‍ सात समंदर पार कर  विवाह करने आयी दूल्‍हन

हिन्‍दुस्‍तानी दूल्‍हा से‍ सात समंदर पार कर  विवाह करने आयी दूल्‍हन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एकदूजे के हुए दीपक-जारा

हिंदुस्तानी दूल्हा और रशियन दुल्हन की शादी में बाराती बना इजराजली दोस्त

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

यूपी के कुशीनगर में एक ऐसी ही अनोखी शादी इन दिनों खासी सुर्खियों में है. जिसमें ना केवल सरहदों की दीवारें गिर गईं बल्कि ये साबित हो गया कि अगर प्यार सच्चा है तो जाति मजहब और सरहदीं पहरों का कोई मतलब नहीं.

लाल जोड़े में पिया मिलन की आस लिए रशिया की जारा तीन देशों की सरहद लांघ आई है. कुशीनगर के रहने वाले डॉ. दीपक सिंह से ब्याह रचाने जब ये दुल्हन पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि जिले में ये अपने तरह का पहला मामला था. जब कोई सरहद पार की दुल्हन खुद हिन्दुस्तानी बनने देशों की दीवारें लांघ आई है.

ऐसे एकदूजे के हुए दीपक-जारा
कुशीनगर के मंगलपुर गांव के रहने वाले दीपक मेडिकल की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रिया पहुंचे थे. जहां जारा से उनकी आंखे चार हुईं. उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर मोहब्बत के आगे सरहदों की दीवारें छोटी पड़ गईं. ऑस्ट्रिया के एलेनिया स्टेट की रहने वाली जारा ने जब सबकुछ छोड़ दीपक के साथ जाना तय किया तो फिर दीपक ने भी आगे बढ़कर जारा का हाथ थाम लिया. दीपक की जीवनसाथी बनने जा रहीं जारा अब डॉ. जया सिंह बन चुकी हैं.

हिंदुस्तानी दूल्हा और रशियन दुल्हन की शादी में बाराती बना इजराजली दोस्त

दिलचस्प बात ये रही कि दूल्हा-दुल्हन तो हिन्दुस्तानी और रशियन रहे. मगर दुल्हन का साथ देने उनके इजरायल और अर्जेंटीना के दोस्त भी पहुंचे. इजरायल के रहने वाले उनके दोस्त डेनियल अल्फांसो जो हिन्दुस्तानी वेडिंग के मुरीद हो गए.

जफर सहबाई का शेर है कि ‘’दिलों के बीच ना दीवार है ना सरहद है, दिखाई देते हैं सब फासले नजर के मुझे’. ये शेर इस लव स्टोरी के लिए उतना ही मुकम्मल है जितना कि ये शेर ‘’रौशनी बिखेरना फितरत है चिरागों की, चिरागों का अपना कोई मकां नहीं होता. यकीनन नफरतों के जमाने में मोहब्बत की रौशनी बिखेरने वाली ये खास शादी लोगों के जेहन में लम्बे वक्त तक ताजा रहेगी.

यह भी  पढ़े

पटना फुलवारीशरीफ से युवक गायब, पिता ने  अपहरण की आशंका जताई, सूचना देने वालों को मिलेगा ईनाम

मशरक थाना परिसर में 903 लीटर देशी शराब का हुआ विनष्टीकरण

मशरक में बालू लदे तीन ओवरलोडेड ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

सीवान के प्रतियुष ने आईसीएसई बाेर्ड  परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर श्री साधु परिवार का नाम किया रौशन

झोलाछाप डॉक्टर ने बिना किसी जांच के लगा दिया इंजेक्शन, हो गई लड़के की हालत गंभीर घटना के बाद भी चला रहा धड़ल्ले से क्लीनिक बेखौफ कर रहा इलाज

Leave a Reply

error: Content is protected !!