कुदाल से हमला कर काटा गर्दन, रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में हत्या

कुदाल से हमला कर काटा गर्दन, रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र की लसगरीपुर पंचायत के गोसाईंपुर गांव में तीन दिनों से जारी रास्ते के विवाद में मंगलवार की देर रात लालू सहनी (45) की कुदाल से गर्दन काट कर हत्या कर दी गयी. इस दौरान एक महिला सहित चार लोग जख्मी हो गये. घायलों के बयान पर अहियापुर थाने में महादेव सहनी, प्रभु सहनी समेत आधा दर्जन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.

कुदाल को किया गया जब्त

अहियापुर पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम करा लालू सहनी का शव परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि मुख्य आरोपित को भी पुलिस ने दबोच लिया है. हमले में प्रयुक्त कुदाल को भी जब्त कर लिया गया है. फिलहाल हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ जारी है. गुरुवार इन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा.

तीन दिनों से चल रहा था दोनों पक्ष में विवाद

एसकेएमसीएच चौकी पर लालू सहनी के भाई राजू सहनी ने बताया कि बीते तीन दिनों से रास्ते को लेकर आरोपित उनके भाई के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे. मंगलवार की रात आरोपित पक्ष ने उस सड़क पर मैला फेंक दिया, जिसे लालू ने साफ किया. इसको लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी हुई. फिर यह मारपीट में बदल गया. इस बीच आरोपित ने लालू सहनी पर धारदार कुदाल से हमला कर दिया. इसमें उनका गर्दन दो भाग में बंट गया. बीच-बचाव करने आये परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की. इसमें महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को देर रात एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. मृतक लालू सहनी रिक्शा चालक थे.

आरोपित के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

अहियापुर के थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!