गर्भवती बहु को बैगनआर से अस्पताल ले जा रहे ससुर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
महिला ने कन्या को दिया जन्म
चालक के संतुलन खोने से पेड़ से टकराया कार
साथ जा रहे तीन महिला एक चालक गम्भीर रूप से है घायल
मृतक की पत्नी की स्थिति दैनीय बताया जा रहा है।
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एस एच- 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच छपरा अभिमान विद्यालय के निकट अनियंत्रित एक बैगनार गाड़ी पेड़ से टकराया,जिससे एक 62 वर्षीय वृद्ध की मौत मौके पर हो गई।जबकि सवार मृतक की पत्नी
समेत तीन महिला एक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गए।घटना गुरुवार की सुबह का है।मृतक ब्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशुनपुर पिपराही गांव के संत लाल सिंह पिता मौजी लाल सिंह बताया जाता है।घायलों में मृतक की पत्नी रीता देवी,इनकी प्रसूति बहु नीलम देवी,मंजू देवी,वही चालक संदीप कुमार शामिल है।मंजू देवी व रीता देवी की दैनीय स्थिति बताया जाता है।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपच्चार के बाद डॉ ने दोनों को पटना रेफर कर दिया,जबकि प्रसूति महिला नीलम देवी ने स्वच्छ एक बच्ची को जन्म दिया।डॉक्टर ने बताया जच्चा बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वच्छ है।
गर्भवती बहु को अस्पताल ले जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में हुई मौत,
मालूम हो कि मृतक बैगनार गाड़ी में सवार होकर पत्नी भावे के साथ अपनी छोटी बहू को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जा रहे थे।वे आगे बैठे तीनो महिला पीछे बैठी हुई थी,घर से निकलने के बाद महिला की पीड़ा तेज होने लगा,चालक अस्पताल जल्दी पहुँचने के जल्दीबाजी में गाड़ी तेज गति में चलाने लगा
,गाड़ी को ओभर टैक कर आगे की कोशिश में विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी देख अचानक चालक संतुलन खो बैठा,जिससे गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के आगे से परचचखे उड़ गया ।गाड़ी के टकराने की आवाज सुन खेत मे काम कर रहे किसान दौरे ,शोर मचाया,
आस पास के लोग आकर आनन फानन में घायलों को गाड़ी से निकाल अस्पताल पहुँचाया,घटना की सूचना पुलिस को दिया।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी दल बल के साथ पहुँच मामले का संज्ञान लिया,शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ब्यक्ति किसान थे,इनके दो पुत्र है सभी बाहर रहते है,ये खेतो में काम कर परिवार का देख भाल किया करते थे।
यह भी पढे
रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, एक की मौत, सात घायल.
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान सह पीएसएमए का किया गया आयोजन
कोविड टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक संपन्न
प्रिंसिपल के तबादले पर फूट फूट कर रोए बच्चे,क्यों?