मशरक की खबरें : प्रखंड में पीएम श्री योजना में विधालय चयनित करने की मांग पर खुशी, लोगों ने जताया आभार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा लोकसभा में पीएम श्री स्कूल योजना में मशरक प्रखंड के भी विद्यालय को शामिल करने की मांग पर लोगों में खुशी देखी गई। गुरूवार को भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में एक बैठक कर खुशी जाहिर की गयी वही सांसद के प्रति भाजपा उतरी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्णा तिवारी,धीरज सिंह, श्याम बिहारी सिंह,स्वामी नाथ गिरि, राकेश सिंह महथ,ब्रजेश सिंह,गौतम ओझा ने धन्यवाद दिया गया जिन्होंने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में पीएम श्री स्कूल योजना में एक एक विधालय चयनित करने की मांग उठाई। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लोकसभा में मांग उठाई कि महाराजगंज लोकसभा सारण और सिवान का सबसे ग्रामीण इलाके को जोड़कर बनाया गया है मेरे लोकसभा की जनता को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में अवसर उपलब्ध कराना जाना अति आवश्यक है।लोकसभा का अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण इलाके से हैं। इसी क्रम में शिक्षा मंत्रालय के द्वारा 2024 तक देश के सभी प्रखंडों में पीएम श्री स्कूल के नाम से आदर्श विद्यालयों का चयन कर उन्नयन करने का निर्णय लिया गया है यह योजना बहुत ही लाभकारी एवं जनहितकारी हैं। इसलिए इसे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों में एक एक विधालय का चयन कर अपग्रेड करने की कृपा प्राप्त करें।
मशरक में देसी कट्टा के साथ युवकों की तस्वीर वायरल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक में सोशल मीडिया पर हाथ में देसी कट्टा लेकर युवकों का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है जो पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देने का काम कर रहा है। वायरल फोटो कर्ण कुदरिया का लोगों द्वारा बताया जा रहा है पर इसकी पुष्टी नही की गई है पर गुरुवार को फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो में एक लड़का का हाथ में देसी कट्टा लिया हैं वही साथ में और तीन भी मौजूद है जिसका फोटो वायरल हो गया है वही स्थानीय लोग बताते हैं कि युवकों में आज कल दबंगई के क्षेत्र में फेमस होने की ललक बढ़ी हैं या फिर लोगो में अपना खौफ दिखाना चाहते है। अगर इस तरह के मनचलों युवक पर पुलिस प्रसाशन एक्शन नही लेते है। तो क्षेत्र में किसी ना किसी तरह की घटना घट सकती है । और इस तरह के युवकों का मन इसी तरह बढा रहेगा । ऐसा करने वालों पर लोगों ने कार्रवाई की मांग की। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा से जानकारी ली गई तों उन्होंने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
पर्यटन मंत्री का प्रखंड कार्यालय मशरक में हुआ स्वागत
मशरक में पर्यटन को लेकर विचार-विमर्श
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बारिश के बीच गुरुवार के दोपहर बाद अचानक मशरक प्रखंड कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद का हुआ स्वागत । बक्सर के सिंहेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मुख्यमंत्री के शिलान्यास के बाद मंत्री ने पर्यटन विभाग का अनुशंसा पत्र मशरक प्रखंड कार्यालय के मेल से भेजा। सड़क मार्ग से क्षेत्र में निकले मंत्री को इसका निर्देश सरकार द्वारा मिला जिसमें नजदीकी सरकारी कार्यालय मशरक प्रखंड से अनुशंसा भेजने का निर्देश था। मंत्री को पुष्प गुच्छ देकर प्रखंड प्रमुख रविकांत सिंह मंटू , बीडीओ मो आसिफ , सीओ रविशंकर पांडेय , पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह , बीडीसी संजय सिंह एवम मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद सहित अन्य ने स्वागत किया। लोगो के मांग पर माननीय मंत्री ने स्थानीय प्रशासन से मशरक में पर्यटन की संभावनाओं की तलाश कर स्थानीय विधायक से अनुशंसा करा विभाग को भेजने की बात कही ताकि मशरक के बरवाघाट जहां प्रभु श्रीराम का आगमन हुआ था एवम दुमदुमा प्राचीन शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके।
आकाशीय बिजली से मृत के परिजनों को सीओ ने सौंपा मुवाअजा का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड के सेमरी पंचायत के सेमरी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के पत्नी हृदया कुमारी को गुरूवार को रवि शंकर पांडेय ने सेमरी पहुंच ₹4 लाख रुपए की सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि का चेक प्रदान किया, साथ ही साथ इस दुखद घड़ी पर परिवार वालों के बीच गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया, चेक प्रदान करते समय सेमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग रहे उपस्थित। सेमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने भी मृतक ब्रजेश सिंह के परिवार वालों को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में सदैव साथ देने की बात कही।
यह भी पढे
रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो, एक की मौत, सात घायल.
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान सह पीएसएमए का किया गया आयोजन
कोविड टीकाकरण महाअभियान सफलतापूर्वक संपन्न
प्रिंसिपल के तबादले पर फूट फूट कर रोए बच्चे,क्यों?