भदौरा गांव के प्रेम ने आईसीएसई बोर्ड से 84 प्रतिशत  अंक प्राप्‍त कर नाम किया रौशन 

 भदौरा गांव के प्रेम ने आईसीएसई बोर्ड से 84 प्रतिशत  अंक प्राप्‍त कर नाम किया रौशन 

पेपर मील के कर्मचारी का पुत्र है प्रेम

घर गांव से लेकर सगे संबंधियों में है खुशी की लहर

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बधाएं कब बांध सकी है पथ पर चलने वालों को, विपदाएं कब रोक सकी है आगे बढ़ने वालों को।

इस पंक्ति को  सीवान जिले के सीवान सदर प्रखंड के महुआरी पंचायत के भदौरा गांव निवासी स्‍व0 उमानाथ दुबे के पौत्र व प्रकाश दुबे व प्रियंका दुबे के पुत्र प्रेम कुमार दुबे ने आईसीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 84 प्रतिशंत अंक लाकर चरितार्थ किया है।

बताते चले कि  प्रेम की प्रारंभिक पढ़ाई पश्चिम बंगाल  के दार्जिलिंग जिले के विधाननगर के जगनाथपुर स्थित सेंट पॉलस स्‍कूल से हुई है। इसी विद्यालय से दसवी की परीक्षा आईसीएसई बोर्ड से दी थी, जिसमें 84 प्रतिशत अंक लाकर अपना और अपने परिवार का नाम रौशन किया है।

 

बताते चले कि प्रेम के पिता प्रकाश दुबे विधाननगर में एक पेपर मिल के कर्मचारी है जबकि मां प्रियंका दुबे गृहणी है। एक आम परिवार से  आते हुए प्रेम ने अपनी कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल किया है।  प्रेम ने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और माता- पिता, दादी को दिया है। श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए प्रेम ने बताया कि आगे चलकर चार्टेड एकाउंटेट बनाना चाहता है। फिलहाल वह बारहवी में नामांकन के लिए दिल्‍ली स्थित अपने मामा-मामी के पास है ।

प्रेम के सफलता पर  उसके   दादा जी रामेश्‍वर दुबे, ओमप्रकाश दुबे, चाचा रिंकु दुबे, प्रिंस दुबे, अंटू दुबे, मामा राजेश तिवारी, रमेश तिवारी, राकेश तिवारी, अजय तिवारी, भाई प्रिंस तिवारी, निखिल तिवारी, संजू तिवारी, भोलू तिवारी, प्रतीक दुबे , नानी कमलावती देवी, दादी  गीता कांति देवी,  मौसी सराेज देवी, मामी भारती देवी, सोनी देवी, निभा पांडेय ने बाधाई दी है।

यह भी पढ़े

क्या राष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष कमजोर हुआ है?

मां के साथ मिलकर पत्नी को रॉड से पीटा; फिर कुल्हाड़ी से गला रेतकर मार डाला

गर्भवती बहु को बैगनआर से अस्‍पताल ले जा रहे ससुर की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत

अवैध जीआर की राशि उठाव करने वाले 90 लोगो के बिरुद्ध सीओ ने दर्ज कराई  प्राथमिकी,लोगों मे मची हड़कम्प

गर्भवती बहु को बैगनआर से अस्‍पताल ले जा रहे ससुर की  सड़क दुर्घटना में हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!