सिधवलिया की खबरें :  मृत शिक्षक के परिजन को शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया

सिधवलिया की खबरें :  मृत शिक्षक के परिजन को शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

विगत दिनों सिधवलिया प्रखंड के प्रखंड शिक्षक राजेश ठाकुर के हृदय गति रुक जाने से हुई मौत से आहत परिजनों को सहायतार्थ प्रखंड के सैकड़ो शिक्षकों के हाँथ बढ़ने लगे हैं l सैकड़ो शिक्षकों ने शुक्रवार को मृत शिक्षक के परिजनों को छियासी हजार सात सौ पचास रुपए सहायतार्थ दिया है l शिक्षकों ने मृत शिक्षक की शोक संतप्त पत्नी सिंधु देवी, दस वर्षीय पुत्र राजन कुमार, बारह वर्षीय पुत्री नंदिनी कुमारी को काफी ढाढ़स बँधाते हुए कहा कि हम सब शिक्षक आपके परिवार के साथ हैं l कभी भी किसी समय हम आपके सहयोग के लिए आगे रहेंगे l

बताते चलें कि सिधवलिया प्रखंड के बुचेयाँ पंचायत के बिशुनपुरा कोठी के राजेश ठाकुर बिशुनपुरा कोठी के ही उत्कृमित मध्य विद्यालय मे शिक्षक थे l वे काफी मिहनती, शिक्षा प्रेमी और मृदुभाषी थे l परन्तु उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है l विगत दस जुलाई को हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो गई l जिसके कारण उनके परिवार के आगे बहुत बड़ा आर्थिक संकट के बादल दिखने लगे हैं l

इस मार्मिक स्थिति से आहत प्रखंड के सैकड़ो शिक्षकों ने शुक्रवार को उनके परिजनों को छियासी हजार सात सौ पचास रुपए आर्थिक मदद देकर ढाढ़स बँधाया l मौक़े पर, प्रधानाध्यापक ध्रुव बैठा,दिलीप यादव, दीनानाथ साह, सुनील यादव, अष्टभुजा सिँह,समशूल हक, विनय सिँह, विजेंद्र सिँह,सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे l

 

नए बी डी ओ ने किया योगदान

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने योगदान किया l प्रखंड विकास पदाधिकारी अभ्युदय के स्थानांतरण के बाद यह पद खाली था l रवींद्र कुमार पटना के बख्तियारपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी थे, जंहा से विभाग ने इन्हें सिधवलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर भेजा है l पदभार ग्रहण करने के बाद नए बी डी ओ रवींद्र कुमार ने कहा कि जनता की समस्या का त्वरित निष्पादन और सरकार की योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर लाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी l वंही प्रखंड कार्यालय में सी ओ अभिषेक कुमार,प्रखंड प्रमुख माला देवी,उपप्रमुख रंभा देवी ने उनका स्वागत किया l

 

सर्पदंश से   महिला की मौत हो गई, वंही एक युवक अचेत

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

दो अलग अलग क्षेत्रों में सर्पदंश से जंहा एक महिला की मौत हो गई, वंही एक युवक अचेत हो गया l अचेत युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है l बताते चलें कि सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा बाजार के मैनेजर शर्मा की पत्नी ज्ञानती देवी शुक्रवार को सुबह जग कर जैसे ही कमरे से बाहर निकली की जहरीले सांप पर पैर आ गया जिससे उन्हें साँप ने डस लिया l बरौली इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही ज्ञानती देवी की मौत हो गई जबकि महम्मदपुर थानाक्षेत्र के देवकुली निवासी शेखर कुमार अपने खेत मे पानी चला रहा था कि बोरिंग में छिपकर बैठे जहरीले सांप ने डस लिया जिससे शेखर अचेत हो गया l आनन फानन में परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में पहुंचाया जंहा उसका इलाज चल रहा है l

यह भी पढ़े

पूर्णिया में निगरानी की टीम ने एक घूसखोर स्वास्थ्य कर्मी को गिरफ्तार किया

सीवान समाहरणालय के राजस्‍व विभाग के प्रधान लिपिक को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार

बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से है काशी की पहचान – प्रोफेसर विश्वंभर नाथ मिश्र

राम नगर पालिका का विलय एवं गृह कर के विरोध में गठित हुआ सर्वदलीय संघर्ष मोर्चा

रंगदारी मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

 भदौरा गांव के प्रेम ने आईसीएसई बोर्ड से 84 प्रतिशत  अंक प्राप्‍त कर नाम किया रौशन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!