Raghunathpur: उत्कर्ष व शिखा ने CBSE बोर्ड परीक्षा बेहतर अंक से पास कर परिवार का बढ़ाया मान
उत्कर्ष ने 85% तथा शिखा ने 87% अंको के साथ प्राप्त की सफलता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
CBSE 12वीं व 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस परीक्षा में स्थानीय प्रखंड के फुलवरिया गांव निवासी स्वर्गीय अशोक सिंह व किरण सिंह के पुत्र उत्कर्ष सिंह ने 85% अंक प्राप्त किया है साथ ही उत्कर्ष की बहन शिखा कुमारी ने CBSE दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 87% अंकों के साथ सफलता पाकर परिवार का मान बढ़ाया है।
उत्कर्ष ने केके शिक्षा निकेतन अमरकंटक स्कूल मध्य प्रदेश से पढ़ाई करते हुए 500 में 427 अंक प्राप्त किये है तो शिखा ने मॉटफोर्ट स्कूल सरगावा सरगुजा छत्तीसगढ़ से पढ़ाई कर 500 में 434 अंक प्राप्त किए हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद दोनों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि हमलोगों ने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की थी और हम चाहते थे कि हमारा रिजल्ट अच्छा आए।
इस परिणाम के बाद छात्र उत्कर्ष सिंह का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट करने का है। दोनों के इस सफलता पर सबसे ज्यादा ख़ुशी परिवार वालों को हुई है। उत्कर्ष के चाचा व दयाछपरा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की है तथा आशीर्वचनो के साथ दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। दोनों की इस सफलता पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा है।
यह भी पढ़े
सीवान समाहरणालय के राजस्व विभाग के प्रधान लिपिक को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार
महावीरी विजयहाता की बारहवीं कक्षा का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा
सीवान में पॉलिटेक्निक के छात्र की गोली मारकर हत्या, रोज रोज हो रहे हत्याओं से सहमा सीवान
सीवान में अपराधियों ने सरेआम छात्र को गाेली मार किया हत्या, सड़क जाम
सिधवलिया की खबरें : मृत शिक्षक के परिजन को शिक्षकों ने आर्थिक सहायता प्रदान किया