वैशाखी के ज्ञान रंजन ने सीबीएसई की दसवीं परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नाम किया रौशन
डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा का छात्र है ज्ञान रंजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
लक्ष्य न ओझल होने पाए कदम मिलाकर चल,
सफलता तेरी चरण चुमेंगी आज नहीं तो कल।।
इस पंक्ति को सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के वैशाखी गांव निवासी जगदेव मिश्रा के छोटे पुत्र ज्ञान रंजन ने चरितार्थ कर दिखाया है। ज्ञान रंजन ने सीबीएसई बार्ड के दसवीं के परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक से पास कर अपना और अपने पिता का नाम रौशन किया है।
बताते चले कि ज्ञान रंजन डीएवी पब्लिक स्कूल कंधवारा का छात्र है और सीवान नगर के महावीरी पथ में रहता है। ज्ञान रंजन के इस सफलता से पिता जगदेव मिश्रा, माता सुनीता पांडेय व भाई मोहित कुमार और बहन अनुप्रिया व प्रेरणा की काफी खुश है। ज्ञान रंजन की सफलता पर सगे संबंधियों ने शुभकामना व बधाई दिया है।
गौरतलब हो कि एक सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्में ज्ञान रंजन के पिता जगदेव मिश्रा गिट्टी व्यवसायी है। श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए ज्ञान रंजन ने कहा कि आगे पढ़ाई कर आईएएस बनना है। उसने इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों और माता-पिता, भाई-बहन को दिया है। श्रीनारद मीडिया परिवार ज्ञान रंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
यह भी पढ़े
रामनगर पालिका बचाओ संघर्ष मोर्चा का हुआ गठन
सिद्धार्थ के सीबीएसई की 12वीं में बेहतर प्रदर्शन से परिजनों में खुशी
गढ़े में डूबने से बच्ची की मौत