रामनगर में गृहकर के विरोध में नागरिकों ने फूंका चेयरमैन का पुतला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 23 जुलाई / रामनगर के हर मोहल्ले और वार्ड में नागरिकों द्वारा देकर के विरोध में पालिका चेयरमैन का पुतला जलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज मच्छरहट्टा वार्ड के नागरिकों ने
गृह कर के विरोध में चेयरमैन का पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया।
नागरिकों ने कहा कि नगर में पहली ऐसी चेयरमैन है,जिन्होंने शासन को बजट प्रस्ताव भेज कर गृह कर लागू करवाया है। उनके इस जन विरोधी कृत्य की जितनी भी कड़ी शब्दों में निंदा की जाए कम है। नगरवासियों ने एकजुट होकर यह फैसला किया है कि गृह कर के खिलाफ व्यापक पैमाने पर आंदोलन चलाएंगे।लेकिन किसी भी कीमत पर गृह कर को लागू होने नहीं देंगे। नागरिक तब तक चेयरमैन का पुतला फुकने का काम करेंगे जब तक गृह कर का प्रस्ताव चेयरमैन द्वारा वापस नहीं लिया जाता।
चेयरमैन नगर में गृह कर लगाकर गरीब जनता के साथ घोर विश्वासघात करने के साथ ही गरीब जनता के पीठ पर छुरा भोंकने का काम किया है।ऐसी चेयरमैन को शर्म आनी चाहिए। पुतला फूंकने वाले लोगों में प्रमुख रूप से श्री नारायण द्विवेदी डंडा गुरु, धीरज शर्मा,विकास सेठ, सोना गुप्ता,रूपेश गुप्ता, हर्ष शर्मा,मीना गुप्ता,आशा गुप्ता, सोनू गुप्ता, सरोज देवी, माया देवी, सहित अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।