रामनगर पालिका चेयरमैन के गन्दी, दोहरी राजनीति के चलते नगर की सफाई व्यवस्था बदहाल – सतनाम सिंह
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 24 जुलाई / नागरिक मंच के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि पालिका चेयरमैन अपने कदाचार को छुपाने के लिए सांठगांठ की दोहरी और गंदी राजनीति कर रही हैं।उन्होंने बताया कि चेयरमैन के इशारे पर नियोजित तरीके से सत्ता पक्ष के कुछ सभासदों द्वारा गत 4 दिनों से पालिका में तालाबंदी कर मुख्य द्वार पर धरना दिया जा रहा है। जिसके चलते नगर की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है।
नगर के मोहल्लों में चारों तरफ गंदगी और कूड़े का अंबार लगा हुआ है। तथा नालिया बजबजा रही है। संपूर्ण नगर में व्याप्त गंदगी और कूड़े के ढेर के चलते नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अगर यही हालत रही तो निश्चित रूप से नगर के आम नागरिक हैजा और डायरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के शिकार होगें। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनहित में पालिका को तालाबंदी से मुक्त करा कर युद्ध स्तर पर नगर में सफाई अभियान अविलंब शुरू कराया जाए। अन्यथा गंदगी के चलते संक्रामक बीमारी से किसी भी नागरिक की मौत के लिए चेयरमैन, सभासद सहित जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे।