Raghunathpur: गौरव ने CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा में 94% अंको के साथ पाई सफलता
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र त्रिवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)-
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गोपीपतियाव गांव निवासी व शिक्षक विनोद कुमार सिंह तथा शिक्षिका कल्पना देवी के पुत्र गौरव कुमार सिंह ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड के परीक्षा में 94% अंकों के साथ सफलता पाई है। गौरव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा अपने माता-पिता को देते हुए बताया कि इन लोगों के द्वारा मार्गदर्शन, सानिध्य व स्नेह तथा मेरे द्वारा किये गए परिश्रम के बाद मैंने यह सफलता हासिल की है।
गौरव ने अपनी पढ़ाई डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल कबीरमठ कंधवारा सीवान से करते हुए 500 अंकों में से 472 अंक प्राप्त किए हैं। प्रखंड के सैदपुरा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पिता व गोपीपतियाव विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका माता ने बताया कि गौरव ने परीक्षा परिणाम में हमारी आशा के अनुरूप अंक हासिल किए हैं जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े
महज पांच दिनों में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंसा,भाजपा सांसद ने गुडवत्ता को लेकर उठाया सवाल
देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.