Raghunathpur:ढोडहा के सहोदर भाइयों ने CBSE के 10 वीं में लाये 93.6% एवं 12 वीं 94.4%,परिजनों सहित गांव में खुशी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के फुलवरिया पंचायत अंतर्गत ढोडहा मठिया गांव निवासी अनिल गिरी के दो पुत्रों आदित्य कुमार गिरी और रौनक कुमार गिरी ने CBSE बोर्ड के 10 वीं व 12 वीं में अच्छे अंकों से पास होकर परिवार व गांव का नाम बढ़ाया हैं.
10 वीं में आदित्य कुमार गिरी ने 93.6% और 12 वीं में रौनक कुमार गिरी ने 94.4% अंक लाया हैं।ये दोनों IIT की तैयारी कर रहे हैं।
इन दोनों छात्रों के पिता अनिल गिरी दिल्ली में एक प्रतिष्ठित दुकान चलाते हैं।रौनक व आदित्य के पास होने पर विकास गिरी,अवधेश गिरी सहित अन्य लोगो ने खुशी व्यक्त की है।
यह भी पढ़े
नव्या ने परीक्षा में अधिक अंक ला बढ़ाया परिवार का मान
Raghunathpur: गौरव ने CBSE 10वीं बोर्ड के परीक्षा में 94% अंको के साथ पाई सफलता
क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया
महज पांच दिनों में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंसा,भाजपा सांसद ने गुडवत्ता को लेकर उठाया सवाल
देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.