तीन लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, पानापुर(सारण)
टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास कर बिजली का उपयोग कर रहे प्रखंड के चार उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विभाग के जेई भोला ठाकुर ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है एवं हजारो रुपये का जुर्माना लगाया है .
पानापुर थाने को दिए आवेदन में उन्होंने सतजोड़ा गांव निवासी रघुवीर महतो एवं बाबूलाल महतो द्वारा टोंका फंसाकर बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कमशः 41421 रुपये का जुर्माना लगाया गया है .
वही मीटर बाइपास के सहारे बिजली चोरी करने वाले किशुन महतो के खिलाफ तेरह हजार नौ सौ छत्तीस रुपये का जुर्माना लगाया है .जेई ने इन उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अलावे अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है .
यह भी पढ़े
महज पांच दिनों में ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कई जगह धंसा,भाजपा सांसद ने गुडवत्ता को लेकर उठाया सवाल
देह व्यापार की सूचना,पुलिस ने मारा छापा, कमरे से मिले दो जोड़े
अब नहीं करेंगे ये वाला काम–कोचिंग वाले सर.
छात्र की गोली मारकर हत्या,जाम रहा चैनपुर का आंबेडकर चौक.