जंगलों से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा, AK-47 बरामद
बदमाश के घर को बुलडोजर से किया तहस-नहस
भतीजे ने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
गया पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने इमामगंज प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के पनवातांड के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पुलिस ने एके-47 सहित 183 राउंड कारतूस बरामद किये. इसके अलावा तीन मैगजीन, एक वॉकी-टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच सहित अन्य सामान भी बरामद किये गए हैं.
सरगर्मी से तलाश रही थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार नक्सली श्रवण यादव और अनिल भारती हैं. श्रवण यादव मैगरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है जबकि अनिल भारती रोशन गंज थाना क्षेत्र का निवासी है. बता दें कि गिरफ्तादर दोनों नक्सलियों के खिलाफ प्रदेश के विभिन्न थाने में कई कांड दर्ज हैं. दोनों नक्सली लंबे समय से जंगल में रहकर लोगों के बीच धौंस जमाकर आराम से जीवन यापन कर रहा था
पुलिस चला रही है विशेष अभियान
बता दें कि गया और औरंगाबाद जिलों में नक्सली संदीप यादव की मौत के बाद पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पुलिस बीते एक महीने से विशेष अभियान चला रही है. इससे पहले भी दो महीने के अंतराल में नक्सल क्षेत्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से एके-47 और एके 56 जैसे घातक हथियार और कारतूस बरामद किए जा चुके हैं.
जारी रहेगा अभियान
इस मामले को लेकर गया की एसएसपी का कहना है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. नक्सल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों मैगरा, लुटुआ, इमामगंज व भदवर थाना क्षेत्रो में लगातार सफलता मिल रही है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जारी अभियान के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद, आईडी व एके-47 जैसे जैसे घातक हथियारों को बरामद कर रह रही है.
बदमाश के घर को बुलडोजर से किया तहस-नहस
बदमाशों पर नकेल कसने के लिए बगेसूराय पुलिस यूपी प्रशासन की राह पर दिखी. दरअसल, चर्चित रजनीश हत्याकांड के आरोपी ने जब सरेंडर नहीं किया तो पुलिस ने यूपी मॉडल की तर्ज पर हत्याकांड के आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इस दौरन पुलिस आरोपी के घर मकान को जमींदोज करने के लिए बुलडोजर भी अपने साथ ले गई थी.
अपहरण के बाद की थी हत्या
बता दें कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव में बीते आठ जुलाई की रात बदमाशों ने एक किशोर की अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी थी और शव को तेजाब से जला दिया था. इस घटना का मुख्य आरोपी थाना क्षेत्र के ही आधारपुर गांव निवासी रणधीर कुमार है. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहले पुलिस ने कई दफा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की थी.
कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई के साथ-साथ बुलडोजर से उसके तीन मंजीला मकान को तहस-नहस कर दिया. पुलिस ने मकान के चौखट व अन्य सामानों को जेसीबी के सहारे तोड़कर हटा दिया.
पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है मामला
दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव के रहने वाले मुकेश सिंह की 10 साल पूर्व बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद मृतक मुकेश सिंह की पत्नी अपने बेटे रजनीश को लेकर अपने मायके आधारपुर में घर बनाकर रह रही थी. लेकिन पति के हत्यारे को सजा मिलने के बाद एकलौते बेटे रजनीश की भी अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. इसी मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी ने बताया कि अपहरण हत्या के मामले में कुर्की-जब्ती की गई है. ताकि अपराधियों में एक बड़ा संदेश जाए. फिलहाल पुलिस इस कार्रवाई के बाद भी अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
भतीजे ने ही चाचा को उतारा मौत के घाट, चाकू से गोदकर हत्या
बिहार के मधुबनी जिले से खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक भतीजे ने ही अपने चाचा को मौत के घाट उतार डाला। आरोपी भतीजे ने चाकू से गोदकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। चाकू मारने से घायल हुए पीड़ित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आरोपी हत्या के बाद फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मधुबनी के रहिका थाना इलाके के जगतपुर बैरया टोला का है। जहां एक भतीजे ने ही अपने चाचा का कत्ल कर डाला। हत्या करने के बाद आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। वहीं परिवार के अन्य लोग आनन-फानन में चाकू लगने से घायल गुलाब मुखिया को अस्पताल ले जाने लगे, हालांकि, बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की वजह की जानकारी खबर लिखी जाने तक नहीं लग पाई है।