प्रखंड के छात्रों ने सीबीएसई में परचम लहराया
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सिवान, (बिहार):
सीबीएसई की दसवीं के रिजल्ट में क्षेत्र के कई बच्चों ने प्रतिभा दिखाया है। प्रखंड के चोरौली गांव के देवेन्द्र तिवारी व गुड्डी तिवारी की पुत्री वैष्णवी तिवारी ने दसवीं कक्षा में 84% अंक प्राप्त किया है।
उसे 420 अंक प्राप्त हुए हैं। वह सीवान के बिहार पब्लिक स्कूल पचौरा मठिया की छात्रा है। वहीं सोन्धानी गांव के सच्चिदानंद तिवारी व संध्या तिवारी के पुत्र प्रभात कुमार को दसवीं की परीक्षा में 83.2% अंक प्राप्त मिला है।
उसे 416 अंक मिले हैं। वह केशव सरस्वती विद्या मंदिर रानीपुर पटना का छात्र है।चक्रवृद्धि गांव के श्रीनिवास शर्मा व सरिता देवी की पुत्री अंशु कुमारी ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 91 फीसदी अंक लाकर परचम लहराया है। उसे 455 अंक प्राप्त हुए हैं। वह डीएवी महाराजगंज की छात्रा है।
यह भी पढ़े
सिरफिरे आशिक ने किया लड़की के सामने हाईवोल्टेज ड्रामा
रघुनाथपुर की संजना ने CBSE बोर्ड से 12 वीं में अच्छे मार्क्स से पास कर चौरसिया परिवार का मान बढ़ाया
जंगलों से पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ा, AK-47 बरामद
NIA करेगी बिहार में जेहादी ट्रेनिंग मामले की जांच.