किडनैप लड़की को लेकर थाने लौट रही पुलिस पर हमला

किडनैप लड़की को लेकर थाने लौट रही पुलिस पर हमला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के मुजफ्फरपुर में किडनैप हुई लड़की को थाना लेकर आ रही पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हमले में दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें पास के ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. यह घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है. पीड़िता को जहां रखा गया था, हमलावरों में उसी घर के मकान मालिक का बेटा और कई दूसरे युवक शामिल थे.पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को आरोपी बनाया है. दूसरी ओर, पुलिस पीड़िता और आरोपी से भी पूछताछ कर रही है.

बताते चलें कि सिकंदरपुर ओपी के आनंद बाग मोहल्ले में अपहृत छात्र को बरामद करके काजीमोहम्मदपुर पुलिस की टीम शुक्रवार की रात लौट रही थी. उसी क्रम में केटीएम बाइक सवार दो युवक के साथ पहुंचे 20 से 25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिए. वे लोग पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरु कर दी. पुलिस जीप में तोड़फोड़ कर उसको क्षतिग्रस्त कर दिया. हमलावरों ने इस दौरान बरामद नाबालिग छात्रा, अपहरण का आरोपित युवक व मकान मालिक को पुलिस जीप से भागने की कोशिश भी किया. करीब 20 मिनट तक हमलावर पुलिस टीम पर हावी रहे. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर नगर, मिठनपुरा और सिकंदरपुर ओपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर फरार हो गये.

पुलिस टीम बरामद छात्रा समेत तीनों को नगर थाने लाई. जख्मी दारोगा नसीम अंसारी, सिपाही संजू सिंह, चंद्रदेव कुमार व हवलदार गणेश का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. मामले को लेकर दारोगा नसीम अंसारी के बयान पर शनिवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने गिरफ्तार मकान मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा उनके पुत्र प्रवीण कुमार और उसके दोस्त को नामजद व 20 से 25 अज्ञात को आरोपी बनाया है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी में काजीमोहम्मदपुर थाने के दारोगा मो. नसीम अंसारी ने बताया कि पंखा टोली इलाके से अपहृत छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम ने सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र स्थित आनंदबाग मोहल्ला स्थित लकड़ीढ़ाही में शुक्रवार की रात दस बजे पहुंचा. वहां, मकान मालिक प्रमोद कुमार मिश्रा के मकान के तीसरे तल्ला के एक कमरे से अपहृत छात्रा को बरामद किया गया. मौके से अपहरण के आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया. बरामद दोनों के बारे में मकान मालिक से आधार कार्ड व अन्य कागजात मांगा गया तो वे दिखाने से इनकार कर दिया.

इसके बाद दोनों के साथ मकान मालिक को भी पुलिस गाड़ी में बैठा कर जैसे ही निकलना चाहे कि केटीएम बाइक सवार दो युवकों के साथ आये 20 से 25 अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम को घेरकर हमला बोल दिया. जबतक पुलिसकर्मी संभल पाते ईंट-पत्थरों की बरसाते कर दी गई. हमला में उनके साथ-साथ अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गये. थाने लाकर मकान मालिक से पूछताछ किया गया तो हमला करने वाले केटीएम बाइक सवार उनका पुत्र व उसका दोस्त था. सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावरों को चिन्हित किया जा रहा है.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

नालंदा के दिपनगर थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के पास बाइक और बस के बीच टक्कर होने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही डायल 112 की आपात वाहन मौके पर पहुंची जिसे भी आक्रोशित ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. इस दुर्घटना की वजह से काफी देर तक जाम लगा रहा.

बाइक और बस के बीच टक्कर

दोनों मृतक की पहचान सब्बैत गांव के निवासी शाहबाज आलम और मोहम्मद इरफान के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सबैत गांव के मोहम्मद शमशाद के रिश्तेदारी में आज बारात आनी थी जिसको लेकर दोनों युवक बिहार शरीफ से सामान लेकर सब्बैत गांव जा रहे थे. इसी दौरान टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित बस और बाइक के बीच में टक्कर होने से बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

इस सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना स्थल पर जमकर बवाल काटा. गुस्साई भीड़ ने 112 गाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया और साथ ही दो पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर सड़क पर पलट दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

मातम में बदला शादी का माहौल

इस दुर्घटना के कारण मृतक के घर पर शादी की सहनाइयां बजनी थी जो की मातम में तब्दील हो गई है. बिहार शरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने घटना के संदर्भ में बताया कि सूचना मिलने के बाद मैं खुद घटनास्थल पर पहुंचा था, जहां उपद्रवियों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया है. तोड़फोड़ करने वाले उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशी दी जाएगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!