सिधवलिया की खबरें : बखरौर की सालवी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बखरौर गांव के सालवी कुमारी सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में प्रखंड टॉपर बनी ।सानवी ने 93.2 प्रतिशत सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में प्राप्त की है । जो एस एस पब्लिक स्कूल दिघवा दुबौली की छात्रा थी 10वीं बोर्ड की सफलता पर उसके दादा अमरकांत कुंवर मां भारती सिन्हा और पिता कुवर राजीव फूले नहीं समा रहे हैं ।वही बेटी सानवी पढ़ लिख कर साइंटिस्ट बनने का इच्छा रख रही है ।अपनी बेटी व पोती की सफलता से पूरा परिवार उत्साहित है।
थाना में आयोजित जनता दरबार में पांच मामले की हुई सुनवाई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना परिसर पर शनिवार को लगाए गए जनता दरबार में पांच मामले की सुनवाई की गई ।जिसमें सभी मामले का निष्पादन तत्काल जनता दरबार में ही किया गया ।सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि हर शनिवार की तरह इस शनिवार को पांच मामले जनता दरबार की सुनवाई में पहुंचे ।जो सभी जमीन से संवंधित थे। जानता दरबार मे सुनवाई के लिए पहुचे सभी मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार भी मौजूद थे।
बुधसी ग्राम कचहरी के माध्यम से छह महीने में कुल 24 मामले का निष्पादन
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के बुधसी ग्राम कचहरी के माध्यम से छह महीने में कुल 24 मामले का निष्पादन ग्राम कचहरी सरपंच प्रियंका देवी द्वारा किया गया ।सरपंच ने बताया कि निपटारा हुए 24 मामलों में फौजदारी के 6 और 16 दीवानी मामले थे ।जिसे निष्पादित किया गया है ।वही सरपंच ने ग्राम कचहरी का अपना भवन उपलब्ध कराने के साथ ग्राम कचहरी को आदर्श ग्राम कचहरी घोषित कर सक्रिय ग्राम कचहरी के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देने की मांग जिलाधिकारी से किया है। मौके पर पंच भीम सिंह ,ह्रदयानंद साह उप सरपंच पानपति कुवर, मुन्नी देवी भी मौजूद थी।
यह भी पढ़े
निवेस कुमार एकमा जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने
पिता के जन्मदिन पर पुत्र ने किया रक्तदान
संबंधों का महीन जाल ही तो है ज़िंदगी
न्यूड फोटोशूट में रणवीर सिंह ने मचाया तहलका
डीवीएम के बच्चों ने लहराया परचम