महावीरी विजयहाता के भैया-बहनों ने दसवीं की परीक्षा में मचाई धूम
सीबीएसई दिल्ली द्वारा 10वीं का परीक्षाफल घोषित!
साक्षी कुमारी 95.8% अंक प्राप्त कर बनी टॉपर!
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के विजयहाता स्थित महावीरी विद्या मंदिर के दसवीं के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई के दसवीं की परीक्षा में धूम मचाया । साक्षी कुमारी 95.8% अंक प्राप्त कर बनी टॉपर! दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से रहे विभव कुमार और अनुष्का प्रियम ने 95.4% अंक प्राप्त किए जबकि 95.2% पाकर निखिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे । विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के विषयवार उच्चतम अंक इस प्रकार रहे – गणित में 100 अंक, जबकि सामाजिक विज्ञान में 97, अंग्रेजी में 94, संस्कृत में 99, विज्ञान में 100 एवं कंप्यूटर में 97, हिंदी में 97 अंक सर्वाधिक रहे। छात्र-छात्राओं की इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे एवं प्राचार्य शंभुशरण तिवारी ने उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करते हुए उनसे राष्ट्र को आगे बढ़ाने का आह्लान किया। परीक्षाफल प्रकाशन के इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित रहे एवं भैया-बहनों को बधाई दी।
यह भी पढ़े
निवेस कुमार एकमा जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने
पिता के जन्मदिन पर पुत्र ने किया रक्तदान
संबंधों का महीन जाल ही तो है ज़िंदगी
न्यूड फोटोशूट में रणवीर सिंह ने मचाया तहलका
डीवीएम के बच्चों ने लहराया परचम