मशरक की खबरें : दो बाइक की टक्कर, दो घायल, रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शनिवार की शाम दो बाइक की टक्कर में दो घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान नवादा गांव निवासी हसमद अली का 22 वर्षीय पुत्र मुवरम मुस्तक और मुस्तकीन का 35 वर्षीय पुत्र इनताफ आलम के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने घायल दोनों की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे नवादा गांव से मशरक आ रहे थे कि पचखंडा गांव में मशरक की तरफ से जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने बाइक सवार को अपने कब्जे में ले लिया वही मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए हुआ नामंकन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए 4 अगस्त को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन शनिवार को अध्यक्ष एवम सचिव के लिए एक एक जबकि सदस्य के लिए 7 नामांकन हुआ। सदस्य में एक भी महिला उम्मीदवार का नामांकन नही हुआ। सहायक निर्वाची पदाधिकारी मशरक प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए बड़वाघाट निवासी भूषण सहनी, सचिव पद के लिए देवरिया बहरौली निवासी शत्रुघ्न सहनी जबकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए मोहन सहनी, मदन सहनी, रुदल पासवान, सुखदेव महतो सहित सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया। अध्यक्ष एवम सचिव पद पर एकल नामांकन होने से निर्विरोध चुना जाना तय है । जबकि कार्यकारिणी में भी आरक्षण रोस्टर के अनुसार कई निर्विरोध हो सकते है।
सरकारी सर्वर में मेंटेनेंस कार्य होने से ऑनलाइन काम हुआ बाधित।
आरटीपीएस काउंटर पर सन्नाटा।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सरकार के आईटी सर्वर में दो दिन तक मेंटेनेंस होने को लेकर सभी सरकारी ऑनलाइन कार्य शनिवार से बाधित हो गए । मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित आर टी पी एस काउंटर पर प्रमाण पत्र के लिए स्कूली बच्चों एवम नौकरी के लिए युवा वर्ग का आवासीय , जाति , आय या फिर प्रमाण पत्र नही बन पाया। इसके पहले भी काउंटर कर्मियों के मनमानी से दौड़ते दौड़ते थक हार के परेशान लोग अब सर्वर बाधित होने से परेशान है। छात्रा आरती एवम प्रिया ने बताया कि छात्रवृति के लिए फॉर्म जमा करना है । काउंटर खुलेगा तो अपना प्रमाण पत्र लेने का इंतजार कर रही हू। प्रखंड एवम अंचल कार्यालय में मौजूद कर्मियों ने इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि पिछले दो दिन से सर्वर स्लो चल रहा है जो आज से पूरी तरह ठप्प हो गया है ।जिस कारण काम प्रभावित है । सर्वर में विभागीय मेंटेनेंस चलने के कारण यह स्थिति अभी बनी रहेगी। बताते चले कि ऐसे प्रमाणपत्र के लिए अभ्यर्थी पहले बाजार में साइबर कैफे से ऑनलाइन कराते है फिर राजस्व कर्मचारी से अभिप्रमाणित करा काउंटर पर जमा करते है। राजस्व कर्मचारी के कमी की वजह से भी अभ्यर्थियों को काफी परेशानी होती है।लेकिन आज बाजार के साइबर कैफे से भी काम नही हुआ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : चोरों ने विद्यालय से पंखा सहित अन्य सामानों का किया चोरी
NIA की टीम पहुंची सिवान ,अतंकिगतिविधियो का है कनेक्शन
पूर्व बीडीसी सदस्य मो मजिबुल्लाह का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
महावीरी विजयहाता के भैया-बहनों ने दसवीं की परीक्षा में मचाई धूम
सिधवलिया की खबरें : बखरौर की सालवी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी
निवेस कुमार एकमा जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने