रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में खिला शिक्षा का फूल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बत्ती जो नहीं जलाता है
रोशनी नहीं वह पाता है।
पीसा जाता जब इक्षु-दण्ड,
झरती रस की धारा अखण्ड,
मेंहदी जब सहती है प्रहार,
बनती ललनाओं का सिंगार।
राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस पंक्ति को सीवान जिला के दारौंदा प्रखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल, पांडेयपुर की छात्रा काजल ने चरितार्थ कर दिखाया है।
सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की 2022 की परीक्षा में इस विद्यालय के काजल कुमारी ने ने 84.29 प्रतिशत अंक लाकर अपनाऔर विद्यालय का नाम रौशन किया है।
बताते चले कि जिला मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल, पांडेयपुर है। विद्यालय अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहा है जिसका बानिगी काजल कुमारी जैसे सैकड़ों बच्चें है। संस्कार युक्त शिक्षा देना इस विद्यालय का मूल उद्देश्य है तभी तो ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य परिवार के बच्चें इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किये हैं।
फलपुरा निवासी संजय कुमार यादव एवं इंदु देवी अपने पुत्री की सफलता पर फुले नहीं समा रहे हैं। इनको अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है। श्रीनारद मीडिया से बात करते हुए काजल ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के गुरूजनों एवं माता-पिता को दिया है।
वहीं विद्यालय के निदेशिका साधना श्रीवास्तव ने सभी उतीर्ण बच्चों को शुभकाना दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़े
राजेंद्र महाविद्यालय में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
संतोष गंगेले कर्मयोगी ने समस्याओं से जूझते हुए बनाई राष्ट्रीय पहचान
हुसैनगंज में निशुल्क नेत्र शिविर में हुई दर्जनों मरीजों की जांच
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया, क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए
विद्युत करंट लगने से युवक की हो गई मौत