राजेंद्र महाविद्यालय में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
# चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शनिवार को भारत के महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम के नायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई।जयंती समारोह का आयोजन सेहत केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राजेन्द्र कॉलेज छपरा में आयोजित किया गया। मौके पर हिंदी विभाग के प्रोफेसर ऋचा मिश्रा, प्रोफेसर रामानुज यादव,इतिहास विभाग के प्रोफेसर संजय कुमार, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार एवं तनुका चटर्जी आदि ने अपने व्याख्यान दिए।
जयंती समारोह के उपरांत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इसमें स्वयंसेवक रुपेश कुमार, निषाद और कविता कुमारी ने रक्तदान किया। प्राचार्य बैकुंठ पांडे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई समाज सेवा नहीं है इसलिए रक्तदान को महादान कहते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार, तनुका चटर्जी के साथ स्वयंसेवक अभिषेक कुमार, सचिन कुमार चौरसिया और
मंगलम कृष्णन ने रक्तदाताओ का उत्साह वर्धन किया तथा सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक की पदाधिकारी डॉ. किरण ओझा एवं ब्लड बैंक के इंचार्ज धर्मवीर कुमार आदी उपस्थित थे । सेहत केंद्र के नोडल अधिकारी अनुपम कुमार सिंह ने इस नेक कार्य हेतु छात्रों को शुभकामना दी है। इसके पूर्व भी राजेंद्र कॉलेज के 22 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया था। कॉलेज में इस तरह की गतिविधियों से छात्रों में उत्साहवर्धन होता है और वे आगे बढ़कर समाज में बदलाव की राह बनाते हैं।
यह भी पढ़े
संतोष गंगेले कर्मयोगी ने समस्याओं से जूझते हुए बनाई राष्ट्रीय पहचान
हुसैनगंज में निशुल्क नेत्र शिविर में हुई दर्जनों मरीजों की जांच
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया, क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए
विद्युत करंट लगने से युवक की हो गई मौत