अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
अपने बड़े भाई – बहन को अपना प्रेरणास्रोत व आदर्श मान ठीक उनके पदचिह्नों पर चल प्रथम प्रयास में नीट क्रैक करने का सपना संजोने वाले डीएवी सेंचुरियन पब्लिक स्कूल के सुंदरम दीप ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 93.8 फ़ीसदी अंक अर्जित कर अपनी मेधा की बुनियादी कील ठोक दी है।
बेटा की सफलता से प्रफुल्लित सदर प्रखंड के नौवापाली गांव के मूल निवासी व डीएवी मध्य विद्यालय के पूर्व संकुल समन्वयक संजय कुमार व माता रंजू श्रीवास्तव ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2021 में ऑल इंडिया कोटा से एक साथ नीट व जेईई मेंस क्रैक कर सुंदरम दीप के बड़े भाई शिवम दीप, चचेरा भाई सत्यम व बहन मोहिनी ने जिला में ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया था।
फिलहाल तीनों भाई- बहन सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं। सुंदरम दीप का कहना है कि पढ़ाई के इस मुकाम तक पहुंचाने में हमारे बड़े पापा मध्य विद्यालय पकडी, प्रखंड- पचरुखी के शिक्षक स्वर्गीय राकेश कुमार की कठिन परिश्रम, उनके आशीर्वाद व शिक्षकों का सहयोग है।
खुशी के इस अविस्मरणीय पल में बड़े पापा चिंताहरण प्रसाद, बड़ी मम्मी कुसुम देवी, बड़ी मम्मी सुषमा वर्मा, चाचा पंकज कुमार, चाची प्रियंका श्रीवास्तव, सदर बीआरपी रितेश कुमार, भाभी पम्मी श्रीवास्तव, भाई आशीष रंजन उर्फ पिंकू (जनरल मैनेजर केनरा बैंक), अमित कुमार वर्मा उर्फ टिंकू (प्रधानाध्यापक) म.वि. रेलवे कॉलोनी, भ्राता, सत्यम, शिवम दीप, बहन मोहिनी व अभिलाषा ने सुंदरम दीप को मिठाई खिलाकर, उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की ।
यह भी पढ़े
राजेंद्र महाविद्यालय में चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई
संतोष गंगेले कर्मयोगी ने समस्याओं से जूझते हुए बनाई राष्ट्रीय पहचान
हुसैनगंज में निशुल्क नेत्र शिविर में हुई दर्जनों मरीजों की जांच
पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन का गठन किया गया, क्रिकेट खिलाड़ियों के विकास के लिए
विद्युत करंट लगने से युवक की हो गई मौत