Raghunathpur: प्रियांशु ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में 84% अंकों के साथ विद्यालय स्तर पर टॉप 10 में बनाई जगह
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार निवासी व सुहागन साड़ी सेंटर के मालिक अरविंद कुमार तथा माता बेबी देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 84% अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर परिवार को गौरवान्वित किया है। प्रियांशु ने अपनी दसवीं की पढ़ाई ज्योति सेंट्रल हाई स्कूल एकमा सारण से की है तथा 500 अंको में से 418 अंक प्राप्त किए हैं।
सीबीएसई बोर्ड की दसवीं के परीक्षा परिणाम में प्रियांशु ने विद्यालय स्तर पर 84% अंकों के साथ टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। प्रियांशु के सफलता पर परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है व परिवार में खुशी का माहौल है। प्रियांशु के दादा शिवजी प्रसाद सहित परिवार के सभी सदस्यों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी।
यह भी पढ़े
ससुराल से लौटने के दौरान ट्रक के धक्के से सायकल सवार की हुई मौत
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप