पानापुर की खबरें : हर मतदाता का नाम जुड़वाने की पहल में जुट जाये कार्यकर्ता-महाचन्द्र
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के धेनुकी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष टन्नू सिंह के आवास पर पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की .इस बैठक में उन्होंने कहा कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव निकट है .ऐसे में हर मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ना आवश्यक है .सारण स्नातक क्षेत्र से लगातार सात बार प्रतिनिधित्व करनेवाले श्री सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि 2017 की मतदाता सूची चुनाव का बाद समाप्त हो गये .
आसन्न चुनाव के लिए नयी मतदाता सूची का निर्माण कार्य शुरू हो गया है .जिसके लिए कार्यकर्ता जुट जाएं .वही मशरक के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लगनेवाले कागजातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी .इस मौके पर पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह , टन्नू सिंह ,शिक्षक सुरेंद्र सिंह,भाजपा नेता कुंदन सिंह ,पूर्व मुखिया अजीत सिंह ,कृष्ण शंकर सिंह उर्फ बबुआजी , निरंजन सिंह उर्फ भुट्टू सिंह ,रामाधार सिंह ,कौशल किशोर सिंह,शंभुनाथ ,हरि राय , भानु सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे .
धंधेबाज और पियक्कड़ गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सीवान जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर स्थानीय थाने की पुलिस ने 44 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज एवं एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि वैरागी भूमि गांव से 14 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज सत्तार मियां को गिरफ्तार किया गया .वही बिजौली गांव में छापेमारी के दौरान 30 लीटर देशी शराब जब्त किया गया जहां पियक्कड़ त्रिगुण भगत को गिरफ्तार किया गया जबकि धंधेबाज भागने में सफल रहा .थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज एवं पियक्कड़ को रविवार को जेल भेज दिया गया .
यह भी पढ़े
छपरा के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, छह की मौत, कई लोग घायल
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप