एक कैदी को लेने कश्मीर से सीवान पहुंची एनआइए की टीम

एक कैदी को लेने कश्मीर से सीवान पहुंची एनआइए की टीम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

न्यायालय के आदेश से एनआइए की टीम अपने साथ लेकर जायेगी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जेल में बंद बड़हरिया थाना क्षेत्र के एक युवक को कश्मीर से आइएनआइए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम कश्मीर के एक मामले में रिमांड पर लेने के लिए आयी है. सीवान जेल में बंद उस बंदी के नाम से एनआइए द्वारा कुछ दिनों पहले सीवान मंडल कारा को प्रोडक्शन वारंट भेजा गया था. एनआइए के डीएसपी आरके पांडे एवं उनके साथ इंस्पेक्टर सीवान जेल में बंद बंदी को रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को न्यायालय का आदेश लेंगे. न्यायालय के आदेश मिलने के बाद एनआइए की टीम उसे अपने साथ लेकर कश्मीर जायेगी. शनिवार को जब एनआइए की टीम सीवान पहुंची, तब मुफस्सिल थाने के लखराव गांव निवासी महिला चंदा देवी को थाने बुलाकर घंटों पूछताछ की.

इरफान पर जैश-ए-मुहम्मद से सांठगांठ का आरोप

महिला चंदा देवी का घर बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के समीप है तथा फिलहाल लखराव गांव में ही रहती है. चर्चा है कि जिस बंदी को एनआइए की टीम लेने आयी है, संभवत: उस बंदी की मां है. एनआइए की टीम 13 अप्रैल, 2022 को सीवान जेल में बंद बड़हरिया के बभनबारा शरीफ गांव निवासी स्वर्गीय शरीफ मियां के पुत्र इरफान उर्फ चुन्नू को अपने साथ ले गयी थी. युवक पर आंतकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद से सांठगांठ का आरोप था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इरफान पर आरोप है कि वह कश्मीर में हथियार सप्लाइ के धंधे में संलिप्त था. हथियार जैश-ए-मुहम्मद संगठन के एक सदस्य को सप्लाइ की गयी थी.

कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उसे अपने साथ लेकर जायेगी NIA की टीम

पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि 17 जून, 2021 की रात में इरफान उर्फ चुन्नू के विभिन्न ठिकानों पर हुई छापेमारी में उसका कारबाइन तो बरामद कर लिया गया था, लेकिन इरफान उर्फ चुन्नू फरार हो गया था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए दबिश बनायी, तो इरफान ने कोर्ट पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था. बताया जाता है कि इरफान उर्फ चुन्नू ने अपने कई साथियों के नाम का खुलासा किया है. उसी में एक नाम सीवान जेल में बंद बंदी है, जिसे एनआइए की टीम लेने आयी है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एनआइए की टीम सीवान जेल में बंद एक बंदी को लेने के लिए आयी है. सोमवार को कोर्ट से आदेश मिलने के बाद उसे अपने साथ लेकर जायेगी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!