गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
बचाव में आए पुत्र व ससुर को भी मारकर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव में रविवार को एक विधवा महिला के साथ मारपीट की घटना घटित हुई है.पीड़ित महिला ने स्थानीय थाने में चार के खिलाफ निर्वस्त्र कर मारपीट करने व नगदी समेत गहना लूटने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया हैं।
इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि गभीरार निवासी स्व•नागेन्द्र दुबे की पत्नि कमला देवी के लिखित शिकायत पर गांव के ही सुरेश राय, मुकुल सिंह,कामेश्वर सिंह व जितेंद्र सिंह के खिलाफ कांड संख्या-165/22 दर्ज किया गया है.थाने को दिए शिकायत के अनुसार तीनो आरोपी शिकायतकर्ता को बेवजह अपशब्द बोलने लगे विरोध करने पर विधवा महिला को मारने पीटने लगे साथ ही निर्वस्त्र कर नगदी 9 हजार व गहने लेकर भाग गए।
बीच बचाव करने आए पुत्र राकेश दुबे व ससुर रामदेव दुबे को भी मारपीट कर घायल कर दिया.पड़ोसियों की मदद से घायल पुत्र व ससुर को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
रघुनाथपुर पुलिस ने गभीरार गांव से घर मे पलंग के नीचे छुपाकर रखे गए शराब को किया है.बताते चले कि रघुनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गभीरार निवासी रामसेवक बीन के घर पर रविवार की देर शाम को छापेमारी किया लेकिन पुलिस को देखकर भाग गया।एएसआई जय प्रकाश सिंह ने पुलिस जवानो के सहयोग से रामसेवक बीन के पुत्र श्रीनिवास बीन के कमरे में पलंग के नीचे छुपाकर रखे गए कुल सोलह लीटर देशी शराब को बरामद कर थाने लाए। श्रीनिवास बीन के खिलाफ 163/22 केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया हैं।
यह भी पढ़े
दो बहनों ने महिला दारोगा को चप्पलों से पीटा,क्यों?
सीतामढ़ी जिले में एक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा
एक कैदी को लेने कश्मीर से सीवान पहुंची एनआइए की टीम
अगामी 2 अगस्त को चौरसिया समाज धूमधाम से मनाएगा चौरसिया दिवस