ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.
फ्रिज में बरामद हुआ कुछ ऐसा की रह गई दंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के रोहतास जिले के कोचस में आरा- मोहनिया पथ पर लहेरी पेट्रोल पंप के पास बाइक एवं ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए हैं. वहीं इस सड़क हादसे की लाइव तस्वीर बगल के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें बाइक पर सवार तीन युवक कोचस के रास्ते मोहनिया की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं. उसी दौरान बाइक की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई.
दो लोगों की हालत गंभीर
इस सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए हैं जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद घायलों को स्थानीय लोग एवं पुलिस की मदद से कोचस के सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सासाराम के सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घायलों की पहचान करगहर थाना क्षेत्र के कुशही निवासी वकील चौधरी के पुत्र शंभू कुमार एवं सासाराम के ओसियर सिंह के पुत्र मंटू सिंह एवं बड़हरी ओपी क्षेत्र के रेडिया गांव के बनारसी चौधरी के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है.
ओवरटेक करने में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए बनारस जा रहे थे उसी दौरान यह सड़क दुर्घटना हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीनों युवक अपनी बाइक से पिकअप वैन को ओवर टेक करने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक की टक्कर ट्रक से हो गई. इस दुर्घटना में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस सड़क दुर्घटना का एक वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
फ्रिज में बरामद हुआ कुछ ऐसा की रह गई दंग
पटना पुलिस ने शनिवार को अवैध तरीके से ब्लड लेने और बेचने के गोरख धंधे का खुलासा किया है. खून का यह अवैध धंधा, मंदिरों में छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाना और उनके गले से सोने का लॉकेट काटने वाला अपराधी कर रहा था. इस अपराधी के ठिकानों से पुलिस को फ्रिज से खून के 44 पैकेट बरामद हुए है. यह अपराधी ब्लड के हर एक पैकेट को ढ़ाई हजार रुपए में बेचा करता था.
लॉकेट काटना है मुख्य पेशा
दरअसल शुक्रवार को कोतवाली थाने की पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है की पकड़ में आए अपराधी बच्चों के गले से लॉकेट काटकर भाग रहा था. इसी क्रम में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़ में आया अपराधी संतोष भीड़भाड़ वाले इलाके में लाकेट काटने के मामले में काफी सक्रिय था. पुलिस को इस अपराधी के पास से बच्चों के गले से काटे गए सोने के 10 लॉकेट बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई.
फ्रिज से 44 यूनिट ब्लड बरामद
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में पकड़ में आये मूल रूप से जमुई के रहने वाले संतोष ने अपना पता पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर का बताया. जिसके बाद कोतवाली पुलिस और पत्रकार नगर की पुलिस शनिवार को उसके बताये पते पर घर लॉकेट ढूंढने पहुंची. जहाँ का नजारा देख पुलिस भी दंग रह गई. संतोष के कमरे में रखे फ्रिज में एक दो नहीं बल्कि कुल 44 यूनिट ब्लड बरामद हुए हैं.
मामले की हो रही हैं जांच
छापेमारी करने गई पुलिस की टीम ने इस सम्बन्ध में वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है. जिसके बाद से आनन फानन में इस चोरी छिपे चल रहे खून के काले खेल की जांच की जा रही है. बहरहाल जिस तरह से चोरी के लॉकेट की तलाश में पुलिस को इस खून के सौदागरों का काला खेल देखने को मिला है. अब आगे की पूछताछ में इसके पीछे के कई चेहरे बेनकाब होने की संभावना है.
- यह भी पढ़े…….
- सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्मू कश्मीर ले गयी
- सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक
- गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस
- दो बहनों ने महिला दारोगा को चप्पलों से पीटा,क्यों?
- एक कैदी को लेने कश्मीर से सीवान पहुंची एनआइए की टीम