सीएचसी भवन निर्माण के लिए सीओ से मिले पूर्व विधायक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
स्थानीय पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड होने के बावजूद भूमि की अनुपलब्धता के कारण भवन का निर्माण नही हो पा रहा है .अस्पताल के लिए दान की गयी जमीन पर सरकारी स्तर पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण भवन का निर्माण अबतक शुरू नही हो पाया है .इसी को लेकर सोमवार को तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय अंचल कार्यालय पहुँचे एवं सीओ से मुलाकात कर सीएचसी भवन निर्माण के लिए की जा रही पहल की जानकारी ली .सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि सरकारी स्तर पर बने विभिन्न भवनों को तोड़वाये जाने के बावजूद भूमि की कमी हो रही है .उन्होंने बताया कि तुर्की पैक्स गोदाम के समीप भूमि की उपलब्धता के बारे में विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है .स्वीकृति मिलने के बाद सीएचसी भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा .मालूम हो कि पीएचसी के सीएचसी में अपग्रेड होने के बावजूद भवन निर्माण नही होने से प्रखंड के लोगो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही हैं .
यह भी पढ़े
चिड़ियाघर की तरह विश्वनाथ मंदिर में शुल्क लिया जाना आधुनिक जजिया कर जैसा है- रोशन पाण्डेय
सेवा और संकल्प का भाव जीवन में उतारें -रामाशीष
आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति का चुना जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.
ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.
सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्मू कश्मीर ले गयी
सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक
गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस