सिधवलिया की खबरें : अंतरराज्यीय चोरी के वाहन की तस्करी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, पांच गुर्गे गिरफ्तार
सात वाहनों को पुलिस ने किया जब्त
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार प्रदेश के गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस ने चोरी के वाहन की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह में शामिल पांच गुर्गो को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात वाहनों को भी जब्त किया l बताते चलें कि सिधवलिया थाने की पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के लरौली गाँव के जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा चोरी के वाहन की तस्करी की जाती हैं l
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने टीम बनाकर जितेंद्र सिंह के घर छापेमारी की जहाँ था. जहाँ से चार बोलेरो,दो अल्टो कार और एक अपाची बाइक के साथ जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया l पूछताछ के क्रम में जितेंद्र सिंह के निशानदेही पर थानाक्षेत्र के दंगसी गाँव से चालक पिंटु कुमार मांझी,सिवान के बबुनिया मोड़ से पचरुखी थानाक्षेत्र के जसौली गाँव के सरल प्रसाद,चौकी बाबा मोड़ से जीवीनगर थानाक्षेत्र के श्रीकांत बंगरा निवासी भोला सिंह तथा चट्टी परसागढ़ से सारण जिले के एकमा निवासी बमबम पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया l
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि इस गिरोह का काम चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री करना था l इस गिरोह के तार निकटवर्ती जिलों के साथ साथ उत्तर प्रदेश और नेपाल से भी जुड़ा हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपितों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया l
शिवालयों मे हुआ जलाभिषेक और उमड़ा श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया मिल मे स्थित प्राचीन बहेरा बाबा के मंदिर सहित दर्जनों शिवालयों मे दूसरी सोमवारी को सैकड़ो श्रद्धांलुओं ने जलाभिषेक किया l प्रखंड के खोरमपुर, कुशहर, अमरपुरा, नागेश्वर नाथ मंदिर डुमरिया, पुरुषोत्तम नाथ मंदिर शेर सहित दर्जनों मंदिरों मे जलाभिषेक कर पूजा -अर्चना की गई l
रामपुर में गोली मारकर युवक की हत्या
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव में बथान में सोए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई l मृतक रामपुर निवासी बशिष्ठ ठाकुर का उन्नीस वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है, जो महाराष्ट्र के लाजला शहर में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था और अभी एक सप्ताह पहले ही घर आया था l घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि रोहित सोमवार की दोपहर अपने बथान में पेड़ के नीचे सोया हुआ था कि पड़ोसी द्वारा रोहित को गोली मार दी गई l गोली सीधे रोहित के सिर में लगी l आनन फानन में परिजन गोली की आवज सुन वँहा पहुंचे और रोहित को खून से लथपथ देख उसे लेकर सदर अस्पताल गोपालगंज पहुंचे l सदर अस्पताल में रोहित की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया, जंहा ले जाते वक्त रास्ते में ही रोहित की मौत हो गई l रोहित की मौत के बाद पुलिस ने रोहित के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा l वंही घटना के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए एक सदिंग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पूर्व के आपसी विवाद में पड़ोसियों द्वारा रोहित की हत्या करने की बात सामने आ रही है l वंही रोहित की हत्या के बाद पूरा परिवार बिखर गया है l रोहित की माँ अंजू देवी, बहन नेहा और अर्चना तथा छोटा भाई राजकुमार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है l
वाहन चेकिंग के दौरान 216 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के डुमरिया पुल के पास मोहम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 216 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार तस्कर कर का नाम मोहन कुमार है ।जो मोतिहारी के मुफस्सिल थाना बरदाहा का रहने वाला है ।बताया जाता है कि मोहन कार की डिक्की मेंb अंग्रेजी शराब ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान व्यापक मात्रा में अंग्रेजी शराब किया। पुलिस ने कार साथ शराब को जप्त कर थाना लाई और शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़े
सीएचसी भवन निर्माण के लिए सीओ से मिले पूर्व विधायक
चिड़ियाघर की तरह विश्वनाथ मंदिर में शुल्क लिया जाना आधुनिक जजिया कर जैसा है- रोशन पाण्डेय
सेवा और संकल्प का भाव जीवन में उतारें -रामाशीष
आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति का चुना जाना लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.
ट्रक और बाइक की टक्कर, बर्थडे पार्टी में जा रहे तीन युवक घायल.
सिवान मंडल कारा में बंद याकूब खान को NIA की टीम जम्मू कश्मीर ले गयी
सावन की दुसरी सोमवारी पर मेंहदार में लाखों श्रद्धालओं ने किया जलाभिषेक
गभीरार में महिला के साथ हुई मारपीट, छेडखानी का आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस