भगवानपुर हाट की खबरें : फ़ाइलेरिया से ग्रसित हाथीपांव के मरीजों के बीच एमएमडीपी किट का वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में फ़ाइलेरिया से ग्रसित हाथीपांव के मरीजों के लिए रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम किट ( एमएमडीपी किट ) सेल्फ केयर किट का वितरण मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में किया गया।
इस मौके पर जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.एम आर रंजन के द्वारा उपस्थित मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.प्रमेंद्र कुमार सिंह ने मरीजों को विस्तारपूर्वक किट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।किट पाने वाले मरीजों में सुकन राम, बहारण मांझी,शैल देवी,चंदा देवी,प्रियंका कुमारी,ललिता देवी,व्यास पंडित,पुण्यदेव उपाध्याय सहित अन्य शामिल थे।
मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ. कुमार ने बताया फ़ाइलेरिया से सुरक्षा का सबसे प्रमुख माध्यम हर साल सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान डीईसी व अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन जरुर करें तथा अपने परिवार के लोगों को भी खाने के लिए प्रेरित करें । साल में एक बार तथा पांच साल तक लगातार इस दवा के सेवन से इंसान आजीवन फ़ाइलेरिया के संक्रमण से सुरक्षित रह सकता है। इसके अलावा स्वच्छता का पालन करना और जागरूक रहकर संक्रमण से बचा जा सकता है। इस अवसर पर घर घर कालाजार रोगी खोज अभियान हेतु आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया की दो सप्ताह से अधिक दिनों तक बुखार होने तथा दूसरे दवा से ठीक न हो तो वह कालाजार का संभावित मरीज है। वैसे मरीजों का स्वास्थ्य केंद्र में लाकर उनका जांच कराना है। इस अवसर पर डीवीबीडीसी नीरज कुमार सिंह,मुकेश कुमार उपाध्याय, वीडीसीओ राजेश कुमार, स्वास्थ प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर,नवीन कुमार,मलेरियाकर्मी उपेंद्र सिंह अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।
उच्च विद्यालय हिलसड़ के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जानमाल कि सुरक्षा की लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसड सह इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुरुद्ध सिंह ने अपने तथा अपने शिक्षकों के जानमाल की सुरक्षा की गुहार पुलिस कप्तान से लगाई है ।उन्होंने थाने में दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करने का आरोप भी थानाध्यक्ष पर लगाया है ।पिछले शुक्रवार को उनके विद्यालय में एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ गाली गलौज त तथा मारपीट करने एवं उन्हें जान से मारने कि धमकी दी गई । थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में उन्होंने हिलसड टोला के नवीन कुमार सिंह पर आरोप लगाया है । थाने में चार दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक ,जिलाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा के साथ आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है । ताकि भयमुक्त होकर विद्यालय में पठन पाठन किया जा सके ।
पुलिस ने छापेमारी कर दो जगहों से 15 लीटर शराब बरामद किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दो गांवों में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी के 15 लीटर शराब बरामद किया है। चोरमा गांव में सोमवार की शाम एएसआई सुजीत पासवान ने छापेमारी कर भीम नट के यहां से पांच लीटर शराब बरामद किया। मौके से धंधेबाज फरार हो गया। वहीं माघर में रोड के किनारे पुल के पास से पी एस आई रवि कुमार ने दस लीटर शराब बरामद किया। धंधेबाज उसी गांव का मिथिलेश कुमार झोला में रखकर शराब बेंच रहा था। उसके पास से दस लीटर शराब बरामद हुआ। मौके से वह फरार हो गया। इन मामलों में थाने मे प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस धंधेबाजों को गिरफ्तारी में जुटी है।
पैसा देने से इनकार करने पर मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मराछी गांव में खर्च के पैसे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई को लात-मुक्के से मारपीट कर तथा चाकू मारकर घायल कर कर दिया गया है। घायल रजनीश सिंह का स्थानीय सीएचसी में इलाज किया गया। घटना रविवार की है। इस मामले में घायल हुए भाई ने भाई प्रमोद सिंह, भतीजा आरजू कुमार व ओम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी सोमवार को दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
बिहार के अभिनेत्रियों का बालीवुड में डंका बजता रहा है।
आप राष्ट्रपति भवन महज 150 रुपये खर्च कर घूम सकते हैं,कैसे?
काशीराज मर्जर डीड के आधार पर गृह कर खत्म करने की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेगा संघर्ष मोर्चा
देश में चिंता का कारण बन रहा है मंकीपॉक्सी
अतिकुपोषित बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है सदर अस्पताल स्थित एनआरसी