Breaking

विद्यालय बना रणक्षेत्र, शिक्षकों और ग्रामीणों में हुई हाथापाई 

विद्यालय बना रणक्षेत्र, शिक्षकों और ग्रामीणों में हुई हाथापाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड का उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुपौली मंगलवार को रणक्षेत्र बन गया l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में ही शिक्षक और ग्रामीणों में झड़प हो गई l

ज्ञात हो कि उक्त विद्यालय में नियोजित शिक्षिका पुष्पा प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर है l वंही खाता का संचालन नियमित शिक्षक अभय बैठा द्वारा किया जाता ह l इस बीच विगत सात जुलाई को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निकालकर पुष्पा को निर्देशित किया गया कि प्रभार नियमित शिक्षक अभय बैठा को सौंप दे l

 

परंतु पुष्पा द्वारा प्रभार अभय बैठा को नही सौंपे जाने के कारण मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उषा कुमारी विद्यालय में पहुंची तथा प्रभार के विषय मे बात कर रही थी कि इसी बीच कुछ ग्रामीण जमा हो गए और अभय बैठा से तू तू मैं मैं शुरू कर दिए तथा अभय बैठा से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में ही ग्रामीणों की हाथापाई भी हुई l

 

इस विषय मे पुछे जाने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऊषा कुमारी ने कहा कि वो विद्यालय में नही थी और फोन द्वारा उनको सूचना मिली है, जबकि विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा और अभय बैठा के साथ अन्य शिक्षकों ने भी बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऊषा कुमारी के सामने ही झड़प हुई है l

उधर शिक्षक अभय कुमार बैठा,अनिल कुमार,महम्मद सगीर आलम मंसूरी तथा विद्या भूषन राम सिधवलिया थाने पहुंचे और लिखित शिकायत पुलिस को सौंपा l शिक्षक अभय कुमार बैठा ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ऊषा कुमारी द्वारा प्रभार हस्तगत की बात पुष्पा से की जा रही थी कि पुष्पा द्वारा गांव के अपने करीबी मनीष श्रीवास्तव और सुरेंद्र पटेल को मैसेज कर विद्यालय में बुला लिया गया l

 

जबकि इनके बच्चे भी विद्यालय में नामांकित नहीं है l उन्होंने कहा कि आते ही इनलोगों द्वारा गाली गलौज दिया जाने लगा तथा हाथापाई करते हुए जातिसूचक गालियां दी गई और विद्यालय में आने पर जान से मारने की धमकी दी गई l उधर प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रभार को लेकर दोनो तरफ से उच्य न्यायालय पटना में मामला दर्ज है

इस बीच वाट्सप पर प्रभार हस्तगण करने की बात सामने आई जिसको ले वरीय अधिकारियों से सलाह ले रही हूं तब तक ये घटना घटित हुई है l उन्होंने कहा कि घटना विद्यालय कैम्पस से बाहर घटित हुई है जंहा विद्यालय के ही बाहर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैठी थी और ग्रामीणों से वार्ता कर रही थी कि मुझे शोर सुनाई दिया तब मैंने जाकर देखा तो शिक्षकों के साथ ग्रामीणों की तू,तू मैं मैं हो रही थी l

 

प्रभार की राजनीति में छात्रों का भविष्य हो रहा खराब

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के उत्क्रमित उच्य विद्यालय सुपौली में दो शिक्षकों के प्रभार की राजनीति में यंहा के छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया है l

बताते चलें कि उक्त विद्यालय में 750 बच्चे नामांकित है तथा पूर्व में भी प्रभार को लेकर कई बार इस विद्यालय में दोनो पक्षो के बीच तू,तू मैं मैं के साथ धरना प्रदर्शन तक हो चुका है l वंही गर्मियों की छुट्टी के बाद अभी तक इस विद्यालय में एक दिन भी मध्याह्न भोजन भी नही बना है l

प्रभार में पुष्पा तथा खाता संचालन में अभय कुमार बैठा है l वंही मध्याह्न भोजन नहीं बनने के प्रश्न पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पा ने बताया कि पूर्व के ढाई माह के भोजन का रुपया बाकी रहने के कारण भेंडर द्वारा सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है l ज्ञात हो कि दो शिक्षकों की आपसी लड़ाई में विद्यालय के छात्र पीस रहे हैं l

यह भी पढ़े

कारगिल विजय दिवस के मौके पर युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा शहीद स्मारक में किया गया पौधा रोपण

पांच साल पहले मृत समझ कर जिसे नदी में बहाया वह बच्चा लौटा घर

गुजरात में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत,कई अस्पताल में भर्ती.

जॉब के लिए चाहिए स्किल, जॉब की सुरक्षा और जॉब में उन्नति के लिए भी चाहिए स्किल

भारत एक पुलिस राष्ट्र है, मोदी एक राजा–राहुल गांधी.

रघुनाथपुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की हुई मौत, तीन बच्चे घायल

Leave a Reply

error: Content is protected !!