बेखौफ अपराधियों ने मुखिया पर सरेराह की फायरिंग, सिर में लगी गोली.
बिहार में ठनका गिरने से 15 लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
रोहतास में बाइक सवार बदमाशों ने एक मुखिया को गोली मार दी है. घटना डेहरी नगर थाना क्षेत्र के डालमियानगर की है. घायल मुखिया अपने एक परिचित के घर किसी काम से आये थे. काम खत्म होने के बाद वे घर के लिए निकल रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग की इस घटना में गोली लगने से मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल मुखिया को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिर में लगी गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पवनी पंचायत के मुखिया विजय पांडेय उर्फ बादशाह मंगलवार को डालमियानगर स्थित न्यू सिधौली में चुनमुन पांडे के घर किसी काम से आये थे. घर जाने के लिए मुखिया विजय पांडे जैसे ही बाहर खड़ी अपनी स्कॉर्पियो की तरफ बढ़े पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जान बचाने के लिए मुखिया ने भागने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान एक गोली उनके सिर में जा लगी. इसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में मुखिया विजय पांडे को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो मामले की छानबीन की जा रही है और घटना में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.
बिहार का कुख्यात बैंक लुटेरा राजा बाबू दुबे को एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार, हरियाणा और राजस्थान में लूट की बड़ी वारदात को दे चुका है अंजाम, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश.
बिहार में ठनका गिरने से 15 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात से 15 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य के सात जिलों में ठनका गिरने की हुई इस घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोक जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपया मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.